Home व्यापार मौद्रिक नीति: रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, 4 प्रतिशत पर बरकरार

नई दिल्ली | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में आज रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35% पर ही रखा गया है। साथ ही MSF और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही 4.25% है। यह लगातार चौथी बार है जब एमपीसी ने नीतिगत दर को यथावत रखने का निर्णय किया है। इससे पहले, 22 मई को नीतिगत दर को संशोधित किया गया था। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की यह 27वीं बैठक थी। इसमें तीन बाहरी सदस्य… आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे हैं। समिति की यह तीन दिवसीय बैठक तीन फरवरी को शुरू हुई थी।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सब्जियों के दाम निकट भविष्य में नरम रहने की उम्मीद है।, 2020-21 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति संशोधित किया गया है और इसके 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है । रिजर्व बैंक ने धीरे-धीरे 27 मार्च 2021 तक बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात को 3.5 प्रतिशत पर वापस लाने का निर्णय लिया।उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में आई गिरावट पीछे छूट चुकी है, स्थिति में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘ आर्थिक वृद्धि को लेकर परिदृश्य सकारात्मक हुआ है। यह पुनरूद्धार के संकेत मजबूत हुए हैं। मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के संतोषजनक दायरे में आ गई है और अगले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।” उन्होंने कहा कि समय की मांग अभी ग्रोथ को सपोर्ट करने की है। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कैपिसिटी यूटिलाइजेशन सुधरा है और यह इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 63.3% रहा जो Q1 में केवल 47.3% था। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी और तेज हुई है।

रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

आरबीआई ने आज रेपो रेट या रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले पिछली 3 बार के बैठकों में प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। उससे पहले केंद्रीय बैंक दो बैठकों में नीतिगत दर में 1.15 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फिलहाल रेपो दर 4 प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमसीएफ) दर 4.25 प्रतिशत पर बरकरार है।

रेपो रेट (Repurchase Rate or Repo Rate)

इसे आसान भाषा में ऐसे समझा जा सकता है। बैंक हमें कर्ज देते हैं और उस कर्ज पर हमें ब्याज देना पड़ता है। ठीक वैसे ही बैंकों को भी अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए भारी-भरकम रकम की जरूरत पड़ जाती है और वे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से कर्ज लेते हैं। इस ऋण पर रिजर्व बैंक जिस दर से उनसे ब्याज वसूल करता है, उसे रेपो रेट कहते हैं।

रेपो रेट से आम आदमी पर क्या पड़ता है प्रभाव

जब बैंकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा यानी रेपो रेट कम होगा तो वो भी अपने ग्राहकों को सस्ता कर्ज दे सकते हैं। और यदि रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ाएगा तो बैंकों के लिए कर्ज लेना महंगा हो जाएगा और वे अपने ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा कर देंगे।

रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate)

यह रेपो रेट से उलट होता है। बैंकों के पास जब दिन-भर के कामकाज के बाद बड़ी रकम बची रह जाती है, तो उस रकम को रिजर्व बैंक में रख देते हैं। इस रकम पर आरबीआई उन्हें ब्याज देता है। रिजर्व बैंक इस रकम पर जिस दर से ब्याज देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं।

आम आदमी पर क्या पड़ता है प्रभाव

जब भी बाज़ारों में बहुत ज्यादा नकदी दिखाई देती है, आरबीआई रिवर्स रेपो रेट बढ़ा देता है, ताकि बैंक ज्यादा ब्याज कमाने के लिए अपनी रकम उसके पास जमा करा दें। इस तरह बैंकों के कब्जे में बाजार में छोड़ने के लिए कम रकम रह जाएगी।

नकद आरक्षित अनुपात (Cash Reserve Ratio or CRR – सीआरआर)

बैंकिंग नियमों के तहत हर बैंक को अपने कुल कैश रिजर्व का एक निश्चित हिस्सा रिजर्व बैंक के पास रखना ही होता है, जिसे कैश रिजर्व रेश्यो अथवा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) कहा जाता है। यह नियम इसलिए बनाए गए हैं, ताकि यदि किसी भी वक्त किसी भी बैंक में बहुत बड़ी तादाद में जमाकर्ताओं को रकम निकालने की जरूरत पड़े तो बैंक पैसा चुकाने से मना न कर सके।

आम आदमी पर क्या पड़ता है सीआरआर का प्रभाव

अगर सीआरआर बढ़ता है तो बैंकों को ज्यादा बड़ा हिस्सा रिजर्व बैंक के पास रखना होगा और उनके पास कर्ज के रूप में देने के लिए कम रकम रह जाएगी। यानी आम आदमी को कर्ज देने के लिए बैंकों के पास पैसा कम होगा। अगर रिजर्व बैंक सीआरआर को घटाता है तो बाजार नकदी का प्रवाह बढ़ जाता है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सीआरआर में बदलाव तभी किया जाता है, जब बाज़ार में नकदी की तरलता पर तुरंत असर न डालना हो, क्योंकि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में बदलाव की तुलना में सीआरआर में किए गए बदलाव से बाज़ार पर असर ज्यादा समय में पड़ता है।

Related Articles

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
महापौर एजाज ढेबर ने पेश किया 1608 करोड़ का बजट बजट बैठक में सत्ता पक्ष से तीन साल के हिसाब व घपले घोटाले का जवाब मांगने प्रश्नावली तैयार करने भाजपा... भाजपा महिला पार्षद पति सहित गिरफ्तार, मचा हड़कंप अंगूठा लगवा 3 माह का राशन दुकान संचालक ने ले लिया, महिलाओं ने किया प्रदर्शन बाबा बालक नाथ मंदिर में होगा डोमशेड का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के नगर-निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहे... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा की दी शुभकामनाएं आदिवासियों और मसीहियों के बीच जमकर संघर्ष, कई घायल बे मौशम बारिश से खराब फसल की छतिपूर्ती व लिटीपुर में पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर कार्य... सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ शराब दुकानों में फिर शुरू हुआ अहाता और चखना सेंटर, चखना सेंटरों से विभाग को प्रतिदिन के हिसाब से कित... मधुमक्खी के हमले से 5 लोगो की मौत कबीरधाम जिले में दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आगाज हुआ।महोत्सव के पहले दिन देश-प्रदेश के नामचीन कलाक... छत्तीसगढ़ निषाद समाज के विभिन्न प्रकोष्ठों का शपथ ग्रहण, विधायक कुंवर ने कहा समाज हित में करें काम बजट में नियमितीकरण का प्रावधान नहीं होने से नाराज सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कीचड़ पर मोटरसाइकिल फिसलकर ट्रैक्टर में जा घुसा, चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता और ... नगपूरा एवं अंजोरा (ख) में शासकीय कॉलेज की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सेलफोन की रौशनी में बस्तर और भानपुरी के अस्पतालों में ईलाज बिरनमाला (स्वर्णमाला) से हुआ भोरमदेव महोत्सव के सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई की राशि एक वर्ष से नही अप्राप्त, भाजपा ने नेशनल हाइवे किया जाम गंदे पानी पीने की समस्या को कलेक्टर संज्ञान में लेते हुए नगर निगम रिसाली को दिए निर्देश राज्यपाल कोे भारत स्काउट्स एवं गाईड ने स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया पटवारी कार्यालय में मिले 6 लाख रूपए प्राप्त राशि का स्त्रोत नहीं बता पाने पर पटवारी निलंबित कुत्ते व सांड का आतंक एक ही दिन में 1 दर्जन से अधिक लोगो को आवारा कुत्ते ने काटा फाइट द बाईट मुहिम : डेंगू मलेरिया,पीलिया जैसी बीमारी से बचने निगम अलर्ट,मच्छर उन्मूलन के लिए अभियान ... मोर मकान - मोर चिन्हारी: बेघरों को मिला घर, 32 हितग्राहियों ने खुद निकाली अपने मकान की पर्ची: पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग सलाकार समिति की बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा: मिलपारा में दस्त केस के मिलने की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे महापौर व आयुक्त टुल्लू से सीधे पानी खीचने पर होगी कार्यवाही पेयजल पाइप लाइन में नल नहीं लगाया तो कटेगा कनेक्शन, दस ... दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने किया प्रदर्शन, पुलिस चौकी खोलने की मांग, किन्नरों न... बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने बनाया बंधक ग्रामीणों के भारी हंगामे के बीच नेशनल हाइवे का टोल प्लाजा सील, निर्माणाधीन मकान का काम रूकवाया, 4 दुकानों पर निगम ने लगाया अपना ताला कांग्रेस का अडानी के घोटाले पर राजभवन मार्च मौत का तमाचा: थप्पड़ जडऩे से नाराज बेटे ने पिता की छीनी जिंदगी, ये है खूनी खेल की वजह कमाने के लिए दिल्ली गए युवक के पास मिले डेढ़ करोड़ , जीआरपी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ मंच के होली मिलन समारोह में शहर के गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति हेल्दी स्नैक्स से लेकर जेमजेली तक बनेंगे रीपा में, एलईडी लाइट से लेकर आरओ वाटर तक का होगा उत्पादन गर्मी के मौसम को देखते हुए छोड़ा जाएगा तांदुला जलाशय का पानी, किसानों को मिलेगी राहत एसिड अटैक की धमकी देकर महिला का अपहरण, लॉज ले जाकर किया दुष्कर्म जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तिरंगा यात्रा, चुनाव से पहले कई दलों को झटका देने की तैयार... सिलिकॉन वैली बैंक की बर्बादी का असर, जानिए कैसे 116 साल पुराना भारतीय बैंक भी हुआ प्रभावित एनआईए ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 5 जगहों पर की रेड, दो लोगों को नोटिस जारी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइ... दोनों हाथों से दिव्यांग है महेश, कमियों को तमाचा मारते हुए पैरों से लिखता है, दे रहा 12वीं की परीक्ष... माइक्रो वाटरशेड कमेटी के सचिव पद पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 25 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन दो आपदा पीड़ित परिवार को 8 लाख रु. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक के वरीयता एवं अपात्र सूची जारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना से श्रमिकों को मिलेगी सहायता मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु नि:शुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ ग्राम बैगाटोला के मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर में ग्रामीणों के साथ एसडीएम, तहसीलदार ने कराया... गोधन न्याय योजना के तहत जिले मेें गौठान मेला का आयोजन निगम क्षेत्र में आवारा घूमने वाले 78 मवेशियों को पकड़ा गया आवारा मवेशियों को पकड़ने भिलाई निगम का निरं... कक्षा 12वीं की भौतिक शास्त्र एवं भूगोल की परीक्षा सम्पन्न  महिलाओं से संबंधित कानून पर नगर पंचायत सामुदायिक भवन, साजा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन... घुमका में दिव्यांग एवं वृद्वजनों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 मार्च बस ब्रेक फेल होने पर चट्टान से टकराई , 21यात्री घायल,चार गंभीर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपित रेंजर को पांच वर्ष की सश्रम कारावास भाजपा के बचे 14 विधायकों का भी टिकट पक्का नहीं : मुख्यमंत्री भूपेश पर्यटन बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय और सूचना केन्द्र का शुभारंभ एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाला बाईक चोर गिरफ्तार एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों के निर्माण स्थलों व कैम्प पंहुचकर दिये निर्देेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 75 जोड़ों ने किया गृहस्थ जीवन में प्रवेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने किया रक्तदान छत्तीसगढ़ पर अब बात होती है तो सांस्कृतिक विशिष्टताओं पर चर्चा होती है, प्रधानमंत्री ने फाग गीतों पर ... 2 करोड़ 95 लाख की लागत से 30 कार्यो का भूमिपूजन करने 18 वार्ड पहुंचे गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार 5 महीने से कार्रवाई जारी है विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर रायपुर में होलिका के दिन धार्मिक पोस्टर को फाड़कर जलाया शराब और चखना पेश कर हो रहा समाज कल्याण- देवलाल ठाकुर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करना चाहते हैं बघेल, बिहार मॉडल की भी स्टडी; नीतीश कुमार से मुलाकात महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV को किया महंगा, थोड़े नहीं बल्कि बहुत ज्यादा रुपए बड़ा दि... 671 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम, हाहाकार की वजह क्या है? संकट के बीच वेदांता की नई मुसीबत! मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग पर दिया झटका सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, अमेरिका में फिर लौट रहा बड़ा बैंकिंग संकट! भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी आज, नोट कर लें पूजा- विधि, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट बेहद दुर्लभ योग का संयोग इस चैत्र नवरात्र में, नक्षत्रों का रहेगा प्रभाव, इन कार्यों की रहेगी मनाही मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी का दावा- मनीष सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये रिश्वत की साजिश रची कांग्रेस-लेफ्ट के सांसदों पर त्रिपुरा में हमला, 3-4 गाड़ियों में तोड़फोड़ केजरीवाल-सिसोदिया से दूरी, पर लालू-तेजस्वी जरूरी; 24 में विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस ने बिछाई बिसात सतीश कौशिक मौत मामले में नया ट्विस्ट, दिल्ली पुलिस को फार्म हाउस से मिलीं कुछ दवाएं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री से की जल्द जनगणना कराने की मांग रिसाली निगम क्षेत्र के 8 वार्ड में 117 लाख का भूमिपूजन घोषणा पर नहीं काम पर विश्वास - ताम्रध्वज मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है जिला हॉस्पिटल का फिजियोथेरेपी यूनिट, कई बीमारियों में मिल रहा ... कलेक्टर ने किया जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण नरवा विकास योजना से उपचारित दशपुर नाला की जल भराव क्षेत्र में हुई वृद्धि सीआरपीएफ की 241 वीं बस्तरिया बटालियन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कलेक्टर के हाथों मोटराईज्ड सायकल पाकर नवीना के चेहरे पर खिली मुस्कान पुलिस आम जनता से मित्रवत् व्यवहार करेः राज्यपाल राज्यपाल श्री हरिचंदन से राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से प्रमुख लोकायुक्त ने की सौजन्य भेंट राज्यपाल श्री हरिचंदन से पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, रायपुर ने की सौजन्य भेंट जम्मू और कश्मीर में अब नगरपालिका क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स लगेगा.इसकी शुरुआत 1अप्रैल से रात में सफर को लेकर रेलवे ने बनाए खास नियम, ये लापरवाही पड़ सकती है आप पर भारी विदेशी पर्यटकों के लिए भारत घूमना होगा सस्ता, जल्द यह काम करने जा रही सरकार जल्द रफ्तार पकड़ लेगी भारत की अर्थव्यवस्था, दूर हो चुकी हैं कई बड़ी चुनौतियां- मूडीज वेदांता के अनिल अग्रवाल को मूंगफली के दाने बराबर लगता है 1 बिलियन डॉलर, जानें क्यों खाने के बिल पर फर्जी जीएसटी वसूल रहे रेस्टोरेंट? इन तीन तरीकों से कर रहे गुमराह फिल्ममेकर सतीश कौशिक का निधन