दुर्ग। 147 करोड़ रुपये की अमृत मिशन योजना के तहत दुर्ग निगम क्षेत्र में घर-घर पानी पहुंचाने का काम पिछड़ गया है। इतना ही नहीं हर घर में पानी पहुंचाने का सपना भी अधूरा रह जाएगा क्योंकि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पाइपलाइन की डिमांड आ रही है लेकिन इसके लिए राशि नहीं है।
दुर्ग निगम क्षेत्र के 60 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 147 करोड़ रुपये की अमृत मिशन योजना की शुरूआत वर्ष 2018 में की गई है। यह काम नवंबर 2020 तक पूरा करना था। योजना के तहत शहरभर में करीब 242 किमी नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नई पानी टंकियों का निर्माण, नई पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ना, 42 व 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में संधारण कार्य करना, फिल्टर मीडिया लगाना सहित कई काम किया जाना है।
अभी भी चल रहा टंकियों का निर्माण
अमृत मिशन योजना के तहत निगम के 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट में नई पानी टंकी निर्माण का काम अभी भी चल रहा है। इसके अलावा बस स्टैंड के निकट सिंचाई विभाग परिसर और पुरानी गंजमंडी के पीछे भी पानी टंकियां निर्माणाधीन है। सिंचाई विभाग परिसर में निर्माणाधीन पानी टंकी का काम तो सितंबर-अक्टूबर महीने तक ही पूरा हो पाएगा।
योजना के तहत कई वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है लेकिन इसे मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़ने का काम अभी भी बाकी है।
शंकरनगर वार्ड में पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है लेकिन 70 से अधिक पुराने कनेक्शन को अब तक नई पाइप लाइन से नहीं जोड़ी गई है। इसी तरह कसारीडीह सहित कई वार्ड में इंटरकनेक्शन का काम बाकी होना बताया जा रहा है।
नई पाइप लाइन के लिए गुंजाइश नहीं
राजेंद्र पार्क चौक,शंकर नगर क्षेत्र सहित कई इलाकों में पाइप लाइन बिछाने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। पाइप सड़क किनारे पड़ी हुई है।
चूंकि इस अवधि में शहर का विस्तार भी हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए कई पार्षद नए क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन योजना के तहत नई पाइप लाइन के लिए स्वीकृति नहीं दी सकती क्योंकि राशि खत्म हो गई है।
टैंकर फ्री का सपना अधूरा
राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मार्च 2021 से शहर को टैंकर फ्री बनाए जाने की कवायद चल रही थी। इस कड़ी में दुर्ग विधायक और महापौर ने कई बार अमृत मिशन और निगम अधिकारियों की बैठक ली। उन्हें हर हाल में काम जल्द से जल्द पूरा करने निर्देशित किया गया।
लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया। कुछ दिनों पहले स्वयं कलेक्टर ने योजना की समीक्षा कर काम अगस्त महीने तक हर हाल में पूरा करने निर्देशित किया है।
टंकी का निर्माण हर सकता है अधूरा
कलेक्टर के निर्देश के बाद योजना के काम में तेजी आई है। अधूरे कार्यों को एक-एक कर पूरा करने कहा जा रहा है। लेकिन कलेक्टर द्वारा तय मियाद में टंकियों का निर्माण पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
–हरेश मंडावी आयुक्त नगर निगम दुर्ग
—
निरंतर कर रहे हैं मानीटरिंग
अमृत मिशन का काम समय पर पूरा नहीं हो पाया है। अगस्त महीने तक काम पूरा करने कहा गया है। निगम के जलगृह विभाग के अधिकारी कार्यों की निरंतर मानीटरिंग कर रहे हैं। फिर भी अगस्त महीने तक काम पूरा हो पाना संभव नजर नहीं आ रहा है।
–संजय कोहले प्रभारी जलगृह विभाग ननि दुर्ग