बेमेतरा -05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 07 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। वजन त्यौहार के माध्यम से इलेक्ट्रानिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाना है, जिससे बच्चों का पोषण स्तर ज्ञात होगा। जिसकी आॅनलाईन साॅफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर कुपोषित बच्चों की डाटा बेस तैयार किया जा सकेगा, जिससे कुपोषण कम करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने में सुविधा होगी।
इसी परिपेक्ष्य में बेमेतरा के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के बेटे मास्टर आरव का आंगनबाड़ी गुनरबोड़ की कार्यकर्ता इंद्राणी सोनवानी द्वारा वजन लिया जाकर शारीरिक लंबाई एवं वजन का माप लिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उपरोक्तानुसार अपने बेटे का वजन परिक्षण कराया जाकर लोगों में एक संदेश प्रसारित कर अधिक से अधिक बच्चों को वजन त्यौहार में शामिल होनें अपील की गई। आरव यादव के वजन माप के उपरांत पोषण स्तर का कार्ड प्रदाय किया गया। आरव यादव सामान्य श्रेणी में पाया गया। इस दौरान पर्यवेक्षक कनकमणि पटेल भी उपस्थित रहीं।
05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताया गया। गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित के बच्चों को सुपोषित करने के लिए उनके परिवारों को भी सलाह देने के लिए बताया गया। साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों एवं अन्य आमजनों से सक्रिय सहभागिता हेतु प्रयास करने निर्देषित किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Related Posts
Add A Comment