अंडा/दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव अंडा के अटल चौक में भाजपा ने काँग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.इसमें मुख्य रुप से अघोषित बिजली कटौती, रासायनिक खाद, एवं कम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता समाप्त करने के लिये धरना प्रदर्शन किया गया।

इसमें विशेष रुप से जागेश्वर साहू,प्रभारी रमसीला साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री, ललित चंद्राकर जिला महामंत्री,माया बेलचंदन जिला पंचायत सदस्य,अनिल साहू,थानुराम साहू,फत्तेलाल वर्मा अध्यक्ष उताई मंडल,गिरेश साहू अध्यक्ष अंजोरा मंडल,अजीत चंद्राकर महामंत्री किसान मोर्चा,घनश्याम दिल्लीवार, मुकेश बेलचंदन, संतोष साहू, कार्यकारिणी सदस्य उताई मंडल, नूतन निरमलकर उपाध्यक्ष, उमाशंकर साहू महामंत्री अंजोरा मंडल,लक्ष्मीनारायण साहू, विनोद साहू,सोनू राजपूत महामंत्री उतई मंडल,धनेश साहू,टीकाराम साहू,जगन्नाथ,पोषण देवांगन, दुर्गा साहू,राजू साहू,सुरेश देशमुख,चंदू देवांगन,डिकेश सेन,सभी भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं किसान बंधु धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
