Home Uncategorized नेवई फायरिंग घटना का मुख्य आरोपी मुकुल सोना उर्फ सोनू बिहार नालंदा से गिरफ्तार।

नेवई फायरिंग घटना का मुख्य आरोपी मुकुल सोना उर्फ सोनू बिहार नालंदा से गिरफ्तार।

by admin


नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने स्वयं किया पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस, कार, मोटर सायकल जप्त।
पुलिस ने आरोपी के सहयोगियों एवं लोकल नेटवर्क को किया ध्वस्त।
पुलिस ने लगातार दिल्ली, यूपी, बिहार में दिया दबिश।
आरोपी मुकुल पूर्व में अपहरण के मामले में जेल में रहा है निरूद्व।

भिलाई(ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज) नेवई फायरिंग घटना का मुख्य आरोपी मुकुल सोना उर्फ सोनू बिहार नालंदा से गिरफ्तार।05 जुलाई 2021 रात्रि 12ः30 बजे मामले के प्रार्थी बृजेश राय उर्फ पिंकी राय पर 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नेवई क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती में फायरिंग की थी जिस पर  थाना नेवई में अपराध धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज, विवेकानंद सिन्हा को घटना से अवगत कराते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल शहर में नाकाबंदी की कार्यवाही का निर्देश दिया था।
सीएसपी भिलाई नगर के नेतृत्व में 04 निरीक्षक, 25 अधिकारी/कर्मचारी को शामिल कर किया गया। घटना में प्रयुक्त कार एवं आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसके पश्चात घटना में प्रयुक्त लाल रंग की संदिग्ध मारूती 800 कार की तलाशी में टीम लगाया गया। जिसके तहत टोल नाके, आई टी एम एस कैमरे, शहर में 800 कार के मालिको की जानकारी।


मैकेनिक की जानकारी, पार्टस विक्रेताओ की जानकारी इक्कठी की गई एवं जिले के तमाम निगरानी बदमाशो, सजायाबता अपराधियो की लिस्टींग कर उनको थाना बुलाकर कड़ाई से पुछताछ किया गया। शहर में अवैध देशी कटटा, पिस्टल के मामलो में पूर्व के आरोपियों एवं उनके सहयोगियों की जानकारी लिया गया। पुछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी उनके खिलाफ किया गया।
फलस्वरूप तीन अज्ञात आरोपियो की पहचान नेवई क्षेत्र के बदमाश मुकुल सोना उर्फ सोनू तथा उसके दो सहयोगी मुकेश सिंह उर्फ पंचर निवासी इलाहाबाद, नागेन्द्र कुमार निवासी नालंदा बिहार के रूप में हुई।
पहचान उपरांत इनकी गिरफ्तारी के प्रयास हेतु इनके संबंधित ठिकानो पर तत्काल दबिश दी गई। घटना बाद से ही अपने ठिकानो से तीनो आरोपी फरार मिले। चूकि अज्ञात आरोपियो की पहचान हो चूकी थी अतः पुलिस ने इस प्राथमिक सफलता उपरांत गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया। आरोपी पूर्व में अपहरण के मामले में चालान हो चुके थे इसलिए इनके साथी दरानो की पहचान कर पुछताछ की जा रही थी। अभी पुलिस अपनी कार्यवाही को आगे बढा ही रही थी कि पॉच दिन बाद 10 जुलाई को नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली इलाके में शाम 07ः00 बजे करीब पुनः तीन हवाई फायर कर पुलिस के लिए एक और चुनौती देकर फरार हो गये।
आरोपियो द्वारा की गई फायरिंग के बाद दुर्ग पुलिस के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी गई। उक्त घटना के बाद आरोपियों के धरपकड पतासाजी हेतु उनके हर संभावित ठिकाने पर टिटलागढ उडिसा, धमतरी, कुरूद, केशकाल, कांकेर, नागपूर, रायपुर, नंदिनी अहिवारा सहित दुर्ग भिलाई शहर के करीबन 40 ठिकानों पर दबिश दी गई।
इसी दौरान आरोपियों द्वारा सोशल मिडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए एवं प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी गई एवं इसके माध्यम से पुलिस के इन्वेस्टीगेशन को गुमराह करने का भी प्रयास किया गया जिसे सायबर सेल के द्वारा सोशल मिडिया क्रैक कर उनकी योजना को विफल कर दिया गया।
सायबर सेल द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा था एवं विश्लेषण के आधार पर लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। आरोपियों को आर्थिक मद्द तथा शरण देने वाले लोगों के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा एक अभियान चलाकर ऐसे तमाम आरोपियों को चिन्हाकिंत कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जिससे लोकल नेटर्वक टूट गया एवं कार्यवाही के डर से अन्य संभावित मद्दगार आरोपियों से दुरी बनाने लगे।
इसी दौरान आरोपियो को पनाह देने वाले संजय जोशी निवासी पोटिया, नंदिनी के घर दबिश दी जहॉ पुलिस को अवैध शराब का जखीरा भी मिला पुलिस ने आबकारी एवं आरोपी को पनाह देने के अपराध में संजय जोशी को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में आरोपी के सहयोगी रहे अमित जोश थाना खुर्सीपार में धारा 399 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही जेल में निरूद्व है।
मुकुल के अन्य साथी विश्वजीत एवं लक्की जार्ज के खिलाफ भी पुलिस ने काठोर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया। आरोपियो के सोशल मिडिया को संचालित करने वाले प्रखर चंद्राकर एवं अपचारी बालक के खिलाफ धारा 294, 506, 212, 34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।
प्रकरण में आरोपियों की मदद करने वाले अन्य सहयोगियो जैसे सूरज पाल निवासी नेवई, अशोक जांगडे निवासी ग्राम हनोदा पद्यमनाभपुर, मंगल सिंह निवासी स्टेशन मरोदा, पुलकित चंद्राकर निवासी मरोदा सेक्टर, गोपेन्द्र बाग निवासी पेशंनबाडा, रायपुर के खिलाफ प्रतिबंधात्क कार्यवाही कर जेल भेजा गया। 
प्रकरण के आरोपी पुलिस की लगातार दबिश व घेराबंदी की कार्यवाही से एवं लोकल नेटवर्क टूटने से दुर्ग भिलाई क्षेत्र को स्वयं के लिए सुरक्षित ईलाका नहीं होने से राज्य से बाहर भागने की योजना बनाकर फरार हो गये।
सायबर सेल के लगातार तकनीकि विश्लेषण व परंपरागत पुलिसिंग के समन्वय से इनपुट आने लगे थे जिसमंे आरोपियों के उत्तर भारत की ओर दिल्ली/लुधियाना जाने की पुष्टि हो रही थी तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा दो विशेष टीम दिल्ली/लुधियाना के लिए रवाना किया गया। आरोपियों के द्वारा इंटरनेट गूगल के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों व अन्य मिडिया के माध्यम से दुर्ग पुलिस की सम्पूर्ण कार्यवाही एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसके अलावा युट्यूब क्राईम पेट्रोल जैसे माध्यमों से अपन आप को अपडेट करने की कोशिश की जा रही थी जिसके कारण पुलिस के द्वारा संभावित ठिकाने पर दबिश दिये जाने के पहले ही आरोपियों के द्वारा एक स्थान पर अधिक देर नहीं रूकने की अपनी योजना को अमल मे लाते हुये अन्यत्र स्थान की ओर निकल जा रहे थे। जिसके फलस्वरूप दिल्ली में पुलिस को अपनी कार्यवाही में खाली हाथ होना पड़ा, आरोपियों का पीछा करते हुए उत्तरप्रदेश के कुछ स्थानों में भी दबिश की कार्यवाही की गई पुलिस को भी यहॉ सफलता नहीं मिली।
इसी क्रम में एक आसूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मुकुल सोना एवं नागेन्द्र कुमार उत्तरप्रदेश के चंदोली से नागेन्द्र के निवास स्थान परबलपुर जिला नालांदा बिहार को सुरक्षित मानकर शरण लेने के लिए निकल गये है।
तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा नालांदा जिले के पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद से संपर्क कर दुर्ग पुलिस को मदद की आग्रह किये जाने पर उनके द्वारा तत्काल आवश्यक सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराया गया। इसके पश्चात दुर्ग पुलिस एवं नालांदा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी नागेन्द्र के निवास स्थान पर घेराबंदी कर दबिश की कार्यवाही की गई।
मौके पर आरोपी मुकुल सोना हिरासत में लिया गया। पुछताछ पर मुकुल सोना द्वारा अन्य आरोपी नागेन्द्र के संबंध में बताया कि दबिश के पूर्व ही कही अन्यत्र चला गया था। पुलिस टीम द्वारा नागेन्द्र की पता तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी मुकुल सोना के बयान मेमोरण्डम पर से घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाईल, वाई-फाई राउटर, देशी कट्टा, राउण्ड, मारूति कार 800, मोटर सायकल पल्सर 200-त्ै विधिवत जप्ती की गई है।
आरोपी मुकुल सोना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है। सम्पूर्ण मामले में रायपुर पुलिस की भूमिका एवं सहयोग सराहनीय रही।
प्रकरण के मुख्य आरोपी मुकुल सोना एवं प्रकरण से संबंधित साथी दारान सूरज पाल, अशोक जांगडे, मंगल सिंह, प्रखर चद्रांकर, पुलकित चंद्राकर, गोपेन्द्र बाग, संजय जोशी, अमित जोश, लक्की जॉर्ज के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
उक्त प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेन्ज,  विवेकान्द सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव की अगुवाई में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत कुमार, विवेक शुक्ला, आकाशराव गिरपूूंजे, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चन्द्राकर, के मार्गदर्शन में विशेष टीम के अधिकारी/कर्मचारी निम्नलिखित है।

फिल्ड टीम:- निरीक्षक विशाल सोन, सुरेश ध्रुव, संतोष मिश्रा, मोनिका पाण्डेय, विनय सिंह, बृजेश कुशवाहा, उनि नारंगे, सउनि अजय सिंह, चंद्रशेखर सोनी, आर. पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शमीम, पंकज, अमित दुबे, भावेश पटेल, अजीत यादव, रवि बिसाई, आकाश तिवारी, अजय देवांगन, अखिलेश मिश्रा, धर्मराज सिंह, जावेद खान, फारूख , प्रदीप सिंह, तिलेश्वर राठौर, खुर्रम बक्श, चंदन भास्कर, गुरजीत सिंह,    
सायबर टीम :- निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक गौरव तिवारी, सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. चन्द्रशेखर बंजीर, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आर. विक्रान्त यदु, निखिल साहू, विजय शुक्ला, सुरेश चौबे, जावेद खान, अभय नारायण, दिनेश विश्वकर्मा, आरती सिंह
दिल्ली/बिहार टीम:- निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, सउनि पूर्ण बहादुर, सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. अशोक साहू, आर. शहबाज खान, जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, सूरज पाण्डेय, उपेन्द्र यादव
बिहार पुलिस:- एसडीओपी श्री कृष्णामुरारी प्रसाद, उनि कुणाल सिंह, उनि शशि रंजन, थाना प्रभारी परबलपुर
रायपुर पुलिस टीम:- प्र.आर. जमील खान, संतोष सिंह की विशेष एवं भूमिका रही।

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

LIVE
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 5 जून को गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को जारी करेंगे 20.18 करोड़ रूपए गो... एशिया कप सॉफ्ट बॉल मैच में चयनित बीजापुर के खिलाड़ी राकेश, सुशील और त्रिलेश में एक बात समान है। तीनो... नेशनल हाईवे 43 पर कार और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल नशे के खिलाफ एक्शन में SP, कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 2 आरक्षक निलंबित निलंबित पटवारी प्रेमकांत पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. जानबूझकर शासकीय दस्तावेज रखकर अमानत में ख... जनजातीय समाज की वाचिक परंपरा का अभिलेखीकरण भावी पीढ़ियों के लिए बनेगा पथ-प्रदर्शक : डॉ. संध्या भोई सफलता की कहानी स्वच्छता दीदी भी जुड़ी गोधन न्याय योजना से गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बनाकर हासिल किया... सफलता की कहानी - बाड़ी योजना से बालोद जिले के गौठान में लहलहा रही बारहमासी फल, फूल और सब्जियों की फसल... सफलता की कहानी गोधन न्याय योजना से गोबर हुआ अनमोल, मिल रहा गोबर का मोल जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिनदहाड़े बीच सड़क पर भालू, लोगों के उड़े होश एसईसीएल कर्मी की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पत्नी ने ही कराई पति की हत्या छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में असल ऑपरेशन हुआ शुरू अब घर बैठे बनेंगे राशन कार्ड , मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुशखबरी भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को चेक और सामग्रियों का किया वितरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया चन्द्र मौली माता मंदिर में वृक्षारोपण जेनेरिक दवाईयों से नागरिकों ने बचाए 105.83 करोड़ रूपए सस्ती दवाईयों से 60 लाख से अधिक लोग हुए लाभान्... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी के अछोटा में किया बुनकर गुड़ी का लोकार्पण छग. संविदा कर्मचारी महासंघ नियमितीकरण रथ यात्रा निकालेगी 16 मई से कांग्रेसी 15 साल विपक्ष में रहे ,54 महीनो से सत्ता में है, इतना समय चुप कैसे रहे:ओपी चौधरी भाटापारा में बैठेंगे एडीएम, सर्वसुविधायुक्त मंडी भी बनेगी मुख्यमंत्री ने जुड़वा बहनों को भेंट किया सुपोषण किट मां आंगनबाड़ी में, बिटिया आत्मानन्द स्कूल में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम सिंगारपुर स्थित माँ मावली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशव... मुख्यमंत्री से फ्रांस के कौंसल जनरल ने की सौजन्य मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत पहलवानों ने नहीं मानी खेल मंत्री की अपील? अंदरूनी झगड़े और चुनावी मौसम, कांग्रेस क्या करेगी ? शराब के नशे में एयर होस्टेस से बदसलूकी करने पर यात्री गिरफ्तार अडानी के खिलाफ चल रही जांच का समय बढ़वाने पर अड़ी सेबी नई विदेश व्यापार नीति: भारत में कपड़ा उद्योग में कामयाबी के कदम और बढ़ती चुनौतियां भाजपा की प्रोपोगेंडा फिल्म - संजय राउत सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और धांधली से जीती इतनी सीटें’, यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर बोलीं ... कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के नए डायरेक्टर सरपंच के भाई की खेत में मिली लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 6 तालाबों के प्रदूषित पानी से मिलेगी जनता को राहत: वोरा कर्नाटक से भी बड़ी हो सकती है छत्तीसगढ़ की जीत! मुझ पर तरस खाने वाले मुख्यमंत्री जनता पर कब तरस खाएंगे: अरुण साव छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में मिलेंगे बोनस अंक आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के पद बढ़ाए गए, अब 920 पदों पर होगी भर्ती समाज के नवनिर्माण में ’नशा मुक्ति अभियान’ एक सराहनीय पहल - मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रदेश के सभी जिलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नशा किसी मामले में फायदेमंद नहीं : सीएम बघेल विश्वविद्यालय के कर्मचारी नंबर बढ़वाने के नाम से छात्रों से कर रहा अवैध वसूली : धवल जैन केवरामुण्डा स्कूल से ग्रील उखाड़कर चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार मनेन्द्रगढ के रेस्ट हाउस में नेताओं-अधिकारियों का कब्जा, ज्वैलरी शॉप से लाखों की चोरी करने वालो शातिर चोर गिरफ्तार, कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी में उड़ गए बीजेपी के 14 मंत्री, नहीं बचा पाए अपनी सीट कर्नाटक की जनता ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बिल्कुल नकार दिया कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की बैठक, खरगे बोले- बीजेपी मुक्... आगामी खरीफ मौसम के लिए गौठानों में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट के उत्पादन के निर्देश वन विभाग अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 1920 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू 106 नए चिकित्सा अधिकारियों और 28 विशेषज्ञों की नियुक्ति भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा की कर्नाटक सरकार जा रही है : सीएम भूपेश बघेल सुकमा में मारा गया खूंखार नक्सली कमांडर, ऑटोमेटिक राइफल भी जब्त छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर से जुड़े छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, महापौर के भाई अनवर ढेबर रिमांड पर गांव में देश की आजादी के 76 वर्ष बाद डामर सड़क पहुंची जाने पूरी खबर छत्तीसगढ़ आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पलटी, एक की मौत,तीन गंभीर बेबी पिंक बॉडीकॉन में तारा सुतारिया ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम केरल में डूबी टूरिस्ट नाव, अब तक 21 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा यश ड्रीम रीयल स्टेट चिटफंड कंपनी (Yash Dream Real Estate Chit Fund Company ) के मामले का निपटारा 90 ... आईईडी विस्फोट में शामिल सात नक्सली गिरफ्तार, विवेचना जारी हज यात्रियों को तीसरी किश्त की राशि 15 मई तक जमा करने के निर्देश कौशल्या माता के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है कांग्रेस : संदीप यदु मुख्यमंत्री ने विश्व रेडक्रॉस दिवस पर दी शुभकामनाएं वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को भेंट की गई डिजिटल श्रीमद् भगवद्गीता कर्नाटक चुनाव में भाजपा की करारी हार दिख रही : कांग्रेस हार से डरकर भाजपा रच रही मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या का षड्यंत्र : कांग्रेस अरनपुर नक्सली विस्फोट में शामिल चार संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी कृत्रिम अंग के लिए दिव्यांगजनों ने दी अपने हाथ-पैर की माप राष्ट्रपति के भाषण के दौरान बत्ती हुई गुल, 9 मिनट तक छाया रहा अंधेरा; सुरक्षा को लेकर उठे सवाल कोई भी धर्म या राजनीतिक दल भारत के संविधान से बड़ा नहीं : जगद्गुरु शंकराचार्य परिणय सूत्र में बंधे 108 नि:शक्तजन जोड़े मूकबधिर महिला से मारपीट कर किया दुष्कर्म दुर्ग जिला थोक उपभोक्ता भंडार के विनोद ताम्रकार बने अध्यक्ष सूने मकान से चोरों ने दो लाख 75 हजार नगद व सोने-चांदी पर किया हाथ साफ मुरकराज कोण्डा से नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बरामद युवक की सिर कुचल कर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी महापौर के भाई अनवर चार दिन के रिमांड पर, ईडी की मांग अदालत ने किया मंजूर महामाया एयरपोर्ट के रनवे को देखकर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी, कहां सरगुजा की एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से ... सड़क हादसों में हो रही मौतों को रोकने के लिए दिशा कॉलेज के छात्र छात्राओं को बताए गए यातायात के नियम... सरगुजा से दिल्ली, रायपुर और बनारस फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजेंगे : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पीएचई सचिव डॉ. भारतीदासन ने धमतरी और कांकेर जिले का दौरा कर जल जीवन मिशन के कार्यों की स्थिति देखी 7 मई से अलविदा तनाव शिविर का आयोजन दुर्ग में महंगी शॉपिंग, विदेश यात्रा के साथ दूसरे हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन पर टैक्स विभाग की नजर, कस सकता है ऐसे... विप्रो ने नई शर्त के साथ घटा दी फ्रेशर्स की सैलरी, जानें फ्रेशर्स ने इसके बाद नौकरी ली या नहीं छंटनी पर बोले वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, कंपनियों को रखना चाहिए अपने कर्मचारियों का ध्यान शरद पवार के इस्तीफे पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल बोले- 'यह कहना मुश्किल कि. मितानिन और आंगनबाड़ी की बहनें मानवता की सेवा की मिसाल: भूपेश बघेल आस्था संस्थान निर्धन दिव्यांगजनों का बना सहारा, विवाह के लिए राष्ट्रीय स्तर पर की पहल केजरीवाल ही नहीं राघव चड्ढा भी थे दिल्ली शराब घोटाले में शामिल, ईडी की चार्जशीट में बड़ा दावा Priyanka Chopra ने मेट गाला इवेंट में पहना बेहद महंगा डायमंड नेकलेस, करोड़ों में नहीं अरबों में है क... अररिया-पूर्णिया मार्ग NH-57 पर पलटी बीयर से भरी ट्रक, मच गई लूट, जानें फिर क्या हुआ? कांग्रेस ने PFI से की बजरंग दल की तुलना, बैन करने की बात- सीएम सरमा ने किया पलटवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का कोल्हापुर में 89 वर्ष की आयु में निधन मुख्यमंत्री ने दो महिला श्रमिकों को ई-रिक्शा वितरित किए भाजपा में आदिवासी नेता उपेक्षित और पीड़ित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की दुर्घटना मृत्यु पर मिलेगी पांच लाख की सहायता, मुख्यमंत्री ने की घोषणा