बेमेतरा(अमूल्य भारत.इन) -कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर छ.ग. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 324 एवं 328 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग मे लाते हुए नगर पंचायत मारो की निर्वाचित परिषद की कालावधि का अवसान होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के को आगामी आदेश पर्यन्त नगर पंचायत मारो का प्रशासक नियुक्त किया है। पूर्व मे प्रशासक का प्रभार श्री दुर्गेश कुमार वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़/बेमेतरा के पास था।
Add A Comment