घरेलू हिंसा मामले में हनी सिंह ने पेशी से छूट मांगी,
नई दिल्ली/पत्नी शालिनी तलवार ने एक्टर-सिंगर पति यो यो हनी सिंह और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है।
घरेलू हिंसा मामले में सिंगर यो यो हनी सिंह शनिवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हनी सिंह को अगली सुनवाई (3 सितंबर) के दौरान पेश होना होगा। साथ ही अदालत ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट और आयकर रिटर्न भी मांगा। दरअसल, उनके वकील ने उन्हें अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी। हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।