*डुन्डेरा में बाबा गुरु घासीदास मंदिर व जैतखाम निर्माण का हुआ भूमिपूजन,*
*बाबा गुरु घासीदास जी का मंदिर निर्माण का अवसर मिलना हमारा सौभाग्य-जीतेन्द्र साहू*
*गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार-तरुण बंजारे*
उतई/फ़ोटो-डुन्डेरा में बाबा गुरु घासीदास जी के भव्य मंदिर व जैतखाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन समारोह का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव जितेंद्र साहू,अध्यक्षता सतनामी समाज डुन्डेरा के अध्यक्ष बीडी टंडन व विशिष्ठअतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुंद भाऊ थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र साहू ने मंदिर निर्माण के लिए समाज के लोगो को बधाई देते हुए,कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है की डुन्डेरा में बाबा गुरु घासीदास जी का मंदिर निर्माण कराने अवसर मिला है।आगे मंदिर को भव्य बनाने अतिरिक्त राशि की आवश्यकता के लिए समाज को आस्वस्त किया।
श्री साहू ने आगे बाबा जी के महिमा का बखान करते हुए कहा की बाबा जी ने पूरे देश को ही एक नई दिशा प्रदान की है। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी जीवन को उत्थान की ओर अग्रसर करना चाहिए।इससे हमारे बीच अच्छे गुण और संस्कारों का निर्माण होने के अतिरिक्त अवगुण दूर हो सके।कार्यक्रम आयोजक तरुण बंजारे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की ग्राम डुन्डेरा स्थित बाबा गुरु घासीदास जी के प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को अवगत कराया गया था,जिस पर गृहमंत्री ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की।इसके पूर्व भी गृहमंत्री ने डुन्डेरा में मिनीमाता गार्डन का सौगत समाज को दिए है।कार्यक्रम का संचालन धनेश मानिकपुरी व संतोष बंजारे व आभार अध्यक्ष बीडी टंडन ने किया।
इस मौके पर लोमन सोनी,रोहित धनकर,संजय साहू,हेमलाल गायकवाड़,तोषण कुर्रे,ललित कोसरे,उदेराम सोनवानी,प्रदीप बंजारे,तेजराम सोनवानी,अमोलीराम,रामु बघेल,नंदू मंडले,प्रकाश बंजारे,केशव महिपाल,सालिक मधुकर,दिनेश बंजारे,दाऊलाल,खूबलाल देवांगन,अशोक साहू,दिनु साहू,तोरण साहू,सुरेन्द्र साहू,छांगलाल साहू,मनबोध निषाद,पुनीत साहू,चेला साहू,अगरमन साहू,खोमलाल साहू,चुनुराम देवांगन,पप्पू निर्मलकर,श्रीराम साहू,भगवती साहू,महिला अध्यक्ष शिवकुमारी,प्रेमबाई टंडन सावित्री सोनवानी सहीत मिनीमाता महिला समूह के पदाधिकारी एवँ सामाजिकगण व ग्रामवासी मौजूद थे।
