एयर इंडिया का विनिवेश अब आख़िरी दौर में पहुंच गया है…एयर इंडिया की बिक्री के लिए दिए गए समय के अनुसार आज बोली लगाने की आखरी तारीख़ थी. केवल दो निवेशकों ने बोली लगाई है. इनमें टाटा संस ने बोली लगाई है. इनके अलावा स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह ने भी अपनी निजी हैसियत से बोली लगाई है.
