रिपोर्ट:- अशोक अग्रवल
दुर्ग संकुल केन्द्र उतई, उतई क्र.2 एवं खोपली के संयुक्त तत्वावधान में *संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी* का आयोजन किया गया जिसमें अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित प्रत्येक स्कूल से 1-1 सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शनी लगाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलम दुबे सहायक प्राध्यापक डाइट दुर्ग ने कहा कि कबाड़ से सहायक शिक्षण सामग्री बनाकर शिक्षण को रोचक बनाया जा सकता है, अध्यक्ष चन्द्र किरण साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई -2 ने कहा कि अनुपयोगी वस्तुओं से टी.एल.एम. बनाकर नियमित उपयोग करने से प्रत्येक अवधारणा में समझ विकसित होता है तथा विशेष अतिथि अनुजा मुरेकर सहायक प्राध्यापक डाइट दुर्ग रहीं । शिक्षक पोषण मारकण्डे ने कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों के कार्यों की सराहना किया । *कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी* में संकुल उतई से पूर्व मा. शाला उतई, प्राथमिक शाला आदर्श नगर उतई, संकुल उतई क्रमांक 2 से शा.कन्या पूर्व मा. शाला उतई, प्राथमिक शाला डुमरडीह एवं संकुल केन्द्र खोपली से पूर्व मा. शाला घासीदास नगर घुघसीडीह व प्राथमिक शाला घासीदास नगर घुघसीडीह का टी.एल.एम. *विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी* के लिए चयनित किया गया। प्रदर्शनी में अतिथियों के करकमलों द्वारा हेमलता देशमुख, उमेश्वरी दुबे, शारदा खेवार, आरती भगत, जितेन्द्र यादव, मधुकांता कोर्राम, विजय लक्ष्मी चन्द्राकर, पिनकी यादव, जागृति मारकंडे, मोनिका पाल, मीना वर्मा, बिरेंद्र कांवलिया एवं व्याख्याता किरण शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम में संकुल समन्वयक एस.डी. कुरैशी, सांवत साहू, इन्द्रेश बंजारे, प्रधान पाठक सरोज बघेल, मुरली ध्रुव, दुलारी चन्द्राकर, अश्वनी यादव, शिक्षकगण ईश्वरी ठाकुर, संतोषी रजक, सुब्बा नायडू, कंचन मिश्रा एवं बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक पोषण मारकण्डे ने किया।
