पाटन–दुर्ग सासंद विजय बघेल राज्य के कांग्रेस सरकार के दमनकारी नीति,भ्र्ष्टाचार,अपराधीकरण,माफियाराज, भेदभाव पूर्ण राजनीति,अव्यस्थित कानून व्यव्स्था के खिलाफ 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम बेलौदी से प्रारम्भ होकर कुरूद डीह तक चलने वाली पद यात्रा के अग्रिम तैयारी के सम्बंध में ग्राम झिट एवं अमलेश्वर में कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर पद यात्रा के सम्बन्ध में पद यात्रा के मार्ग एवं राज्य सरकार के खिलाफ उठाने वाले मुद्दों पर चर्चा किया बैठक में स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने दिया कार्यकर्ताओ को दिलीप साहू,दुर्ग जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजेश चन्द्राकर, युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगोर, उत्तर मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री साहू,जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू ने कहा कि अधिकारी ,कर्मचारी एवं पुलिस सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रही है कांग्रेस की सरकार वादा खिलाफी सरकार है,जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के आवाज को दबाने फर्जी एफआइआर दर्ज करा रही है, केन्द्र सरकार के योजनाओं का नाम बदलकर राज्य सरकार लाभ उठा रही है पूर्व जिला महामंत्री जितेंद वर्मा ने कहा कि अकबर एवं ढेबर के सरंक्षक को सबक सिखाना है श्री वर्मा ने पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर पद यात्रा को सफल बनाने भरपूर सहयोग देने की बात कही जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार से जनता त्रस्त है मुख्य वक्ता एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि जनता के आवाज को बुलंद करने के लिये पद यात्रा का संकल्प लिया है गंगाजल उठा झूट बोल कर छतीसगढ़ के जनता को वादाखिलाफी कर रही सरकार को बेदखल करना है कोरोना काल मे शराब बेचकर कोरोना को फैलाने वाले बेशर्म सरकार है उस समय दुर्ग जिला कोरोना के मामले में पांचवा नम्बर में था,भाजपा के कार्यकर्ताओ पर दमनकारी नीति अपनाकर जुर्म करने वाले को सबक सिखाना है
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री कैलाश यादव ने किया सांसद विजय बघेल, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर,जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू,हर्षा चन्द्राकर,भाजपा विधायक दल सचिव जितेंद वर्मा,राजा पाठक,प्रकाश चन्द्राकर,राजेश चन्द्राकर,दिलीप साहू,पार्षद योगेश भाले, टीकाराम साहू, धर्मेंद्र कौशिक,मंडल महामंत्री कैलाश यादव,रवि सिंगोर, नोखु सिंगोर, केवल देवांगन,सागर सोनी, रमाकांत यदु, अशोक निषाद,जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक, फेरहा राम धीवर,चेतन देवांगन, आशीष शर्मा,राजू साहू,युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री साहू,गायत्री चंदेल, कामता सिंगोर, कमलेश चन्द्राकर, राजकुमार ठाकुर,गनपत बघेल, भागवत पटेल, जितेंद सेन,रतनू देवांगन,मनोज कौशिक ,रवि कौशिक, लोकेश साहू,
Add A Comment