प्रयागराज (Prayagraj) से बड़ी खबर आई है. महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) केस में तीनों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड मंजूर हो गई है. आनंद गिरि, आद्या और संदीप तिवारी को 7 दिन की रिमांड में भेजा गया है. तीनों आरोपी 7 दिनों तक सीबीआई (CBI) की हिरासत में रहेंगे. कल सुबह 9 बजे से सीबीआई के कस्टडी की मियाद शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक होगी.
सीबीआई ने पूरी घटना का री-क्रिएशन किया
इससे पहले सीबीआई ने बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पूरी घटना का री-क्रिएशन किया. महंत के शिष्य बलबीर गिरि से एक बार फिर पूछताछ हुई. सीबीआई की टीम करीब छह घंटे तक मठ में रह कर अलग अलग एंगल से जांच करती रही.
नाट्य रूपांतरण के लिए एक पुतले का इस्तेमाल किया गया. बोरे में रुई और घास भरकर उसमे 85 किलो का वजन रखा गया. इस दौरान घटना के बाद दरवाजा तोड़ने और महंत का शव उतारने वाले तीनों सेवादारों को भी रखा गया था. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला. सीबीआई टीम रविवार को करीब छह घंटे तक मठ में रही.