खोपली ग्राम पँचायत चुनाव हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच गजेंद्र काकड़े बने सरपंच
उतई/ग्राम खोपली में ग्राम पंचायत के सरपंच फ़त्तेलाल वर्मा को धारा 40 के अंतर्गत 14 सितम्बर को बर्खास्त कर दिया गया था जिसका भाजपा ने भाजपा समर्थित सरपंचो के ऊपर द्वेष पूर्व कारवाही करार देते हुए इसके खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया था, आज कार्यकारी सरपंच के लिए ग्राम पंचायत भवन में भारी गहमागहमी के बीच चुनाव हुआ, पूर्व में जानकारी के अनुसार उप सरपंच सुमन साहू एवं टिकेश्वरी साहू के मध्य चुनाव की रणनीति बनी थी किन्तु सुमन साहू के जातिगत आधार पर आरक्षण का अनुचित लाभ लेने का मामले का नायब तहसीलदार के पास प्रकरण चल रहा है अतएव इन्होंने चुनाव से हट जाना उचित समझा, नामांकन गजेंद्र काकड़े एवं टिकेश्वरी साहू ने भारत पंचायत इंस्पेक्टर देवी राम ध्रुव चुनाव अधिकारी थे, नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पन्चो ने मतदान मतदान में भाग लिया, मतो की गिनती के पश्चात गजेंद्र काकड़े को विजयी घोषित किया गया, गजेंद्र काकड़े को 12 एवं टिकेश्वरी साहू को 8 मत मिले। चुनाव के दौरान काफी गहमागहमी रही, शासकीय कर्मचारियों द्वारा एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई परिणास्वरूप माहौल काफी खराब हो गया था बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया गया। अंततः गजेंद्र काकड़े को सरपंच निर्वचित किया गया, विरोधी दल ने आरोप लगाया कि चुनाव में शासकीय कर्मचारियों का दुरुपयोग कर प्रत्याशी के विजय में सहयोग किया गया जिसकी शिकायत जिलाधीश के पास करने की तैयारी की जा रही है।
