*रिपोर्ट:-अशोक अग्रवाल*
दुर्ग(अमुल्य भारत)महासमुंद में आयेजित राज्य स्तरीय शालेय रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रग्बी क्षेत्रीय प्रतियोगिता जिसमें दुर्ग संभाग के 5 जिले दुर्ग राजनांदगांव बालोद बेमेतरा कबीरधाम के खिलाड़ियों के मध्य चयन प्रतियोगिता में चयनित हो दुर्ग संभाग की टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता महासमुंद मे दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया प्रतियोगिता 17,19 वर्ष बालक बालिका वर्ग में आयोजित था जिसमें खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर 19 वर्ष बालिका वर्ग में कु.मिताली, कु.नम्रता, कु.चेतना कु.रानी ने रजत पदक जीता।
19 वर्ष बालक वर्ग में अविनाश , मनोज, भेस कुमार, पुरेन्द ने कांस्य पदक जीता
और 17 वर्ष बालक टीम में मिलेश कुमार, ओम कुमार, ओम प्रकाश ने कांस्य पदक जीत ग्राम, शाला , जिला एवं संभाग को गौरवान्वित किया इनकी इस उपलब्धि पर शाला विकास समिति के तामेश्वर देशमुख, मोहित चंद्राकर, सरपंच श्रीमती ज्योति साहू , राजेश देशमुख,
शाला क़े प्रभारी प्राचार्य
श्री ए एस तारम वरिष्ठ व्याख्याता पूनेश्वर ठाकुर, साव सर , जैक्सन सर, गोकुलयादव , मकसूदन यादव सुश्री बेनीपिसदा, संकुल समन्वयक, संदीप जोशी, ढाल सिंग साहू, चोवा राम सेन, तुषार चंद्राकर एवं सभी खेल प्रेमी एवं ग्रामवासी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उक्त जानकारी शाला के व्यायाम शिक्षक मारुति नंदन मरकाम ने दी
