बिलासपुर। कृषि, जल संसाधन सहित आधा दर्जन विभागों के मंत्री रविंद्र चौबे की बैठक में गांव, गरीब व किसानों का मुद्दा छाया रहा। ढाई घंटे की बैठक में उनका पूरा जोर इन्हीं तीन मुद्दों के आसपास रहा। किसानों को सुविधाओं देने में उदारता बरतने की हिदायत कृषि विभाग के अफसरों को दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर तकरीबन एक घंटे तक अफसरों से सीधी चर्चा करते रहे।
बुधवार को मंत्री चौबे एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे थे। मंथन सभाकक्ष में आधा दर्जन विभागों के अफसरों की जमकर क्लास ली। संभागीय बैठक में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कोरबा व रायगढ़ जिले के अफसरों का जमावड़ा रहा। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के नाम पर राज्य शासन द्वारा एक और योजना का संचालन जल्द किया जाना है। इसके लिए अभी हितग्राहियों से आवेदन जमा कराने का काम किया जा रहा है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना। इसके क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने जोर दिया। अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजना से जोड़ने की बात कही। उन्होेंने साफ कहा कि गरीबों की मदद कराना हमारा धर्म है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अति महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था से गोठानों को जोड़ने की सरकार की मंशा भी नजर आई। मंत्री का यह कहना है कि इस बात के संकेत हैं कि गोठानों में महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियांंे से जोड़ा जाए।
सचिवों ने दिए टिप्स
कृषि उत्पादन आयुक्त डा कमलप्रीत सिंह ने किसानों से संपर्क बढ़ाने की हिदायत दी। संचालक कृषि श्री यशवंत कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उद्यानिकी विभाग के संचालक माथेश्वरन वी ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
