कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व विदेश मंत्री ने पार्टी के मौजूदा हालात के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों लोगों को कैप्टन के सामने अपनी गलती मान लेनी चाहिए थी लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि वह तीनों खुद को तीस मार खां समझते हैं। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में फिलहाल कुछ भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई पद नहीं है, लेकिन पार्टी से जुड़े सभी मामलों में वह फैसले लेते हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि अब न तो CWC की मीटिंग होती है और न ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नटवर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला लिया, जबकि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला प्रियंका गांधी का था। यह पहला मौका है, जब किसी सीनियर नेता द्वारा गांधी परिवार का नाम लेकर निशाना साधा गया हो। इससे पहले कपिल सिब्बल ने भी ऐसे ही तेवर दिखाते हुए पार्टी में बड़े बदलावों वकालत थी और एक एक नियमित अध्यक्ष चुने जाने की मांग की थी।
पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि इनके पास कोई सलाहकार नहीं है। अगर सलाह देने वाले होते तो कम से कम दबी आवाज में अपनी बात तो रखते लेकिन इनको किसी सलाह की जरूरत नहीं है।
बताते चलें कि कांग्रेस की पंजाब ईकाई में इन दिनों उथल पुथल मची हुई है, पूरे प्रकरण में हुए कांग्रेस की किरकिरी के बाद अब कुछ नेताओं ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। कपिल सिब्बल ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए, जिसके बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।