प्रति,
श्री अमित जोगी जी
प्रदेशाध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

जय जोहार जय छत्तीसगढ़……👏
विषय..पार्टी जिलाध्यक्ष व सदस्यता से मुक्त बाबत…..
महोदय जी,
आपश्री द्वारा मुझे सौंपी गई दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी और विश्वास के लिए मैं पुनः आपश्री सहित पार्टी के सब वरिष्ठजनों व शुभचिंतकों का हृदय से आभारी हूं…. मैंने दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश की है…किंतु विगत लगभग तीन चार महीनों से व्यवसायिक व्यस्तता व पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते मैं पार्टी के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन व अन्य मुद्दों पर मुखरता पूर्वक समय नहीं दे पा रहा हूं…जिसके चलते मुझे लगता है की मैं पार्टी के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पहले की तरह सजग नही हूं जो मेरे जमीर को बिलकुल भी गंवारा नही….. अतः श्रीमान जी से सादर आग्रह है की पार्टी द्वारा सौंपी गई दुर्ग जिला ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मुझे मुक्त करने की कृपा करें…..
आप सभी के साथ पूर्ववत संबंध व रिश्ते सदैव बने रहेंगे इसका मैं विश्वास दिलाता हूं……..👏👏
सादर आग्रह सहित….
सतीश पारख उतई
9826174376
04 अक्टूबर 2021 सोमवार
अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकृत नही हुआ है,
