मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को महाराष्ट्र के आधा दर्जन जिलों की 85 जिला परिषद सीटों के उपचुनाव में 22 सीटों पर जीत मिली. जबकि कांग्रेस को 144 पंचायत समिति सीटों में से 36 पर जीत हासिल हुई. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिणामों में यह जानकारी दी गई है.
छह जिला परिषदों धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, नागपुर, पालघर की 84 रिक्त सीटों और 37 पंचायत समितियों की 141 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ और बुधवार को मतगणना हुई. इसके अलावा, एक जिला परिषद सीट और तीन पंचायत समिति वार्ड में उम्मीदवारों का निर्विरोध चुनाव हुआ.
छह जिला परिषदों की 85 सीटों में से, बीजेपी ने सबसे अधिक 22 सीटें जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना ने क्रमशः 19, 15 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई. एमवीए को कुल 46 सीटों पर जीत हासिल हुई.
