तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश उपसरपंच संघ ने की छत्तीसगढ़ के पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात
**आज प्रदेश उपसरपंच संघ एवं जिला उपसरपंच संघ के पदाधिकारियों ने रायपुर निवास बंगला में की पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की मुलाकात एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्या से अवगत कराया गया एवं माननीय मंत्री जी द्वारा उपसरपंच के मौलिक अधिकार शिक्षा स्वास्थ्य एवं पेयजल जिसमें उपसरपंच सभापति होते हैं इन विभागों को उप सरपंच की देखरेख में सम्पूर्ण किया जाए इसके लिए मंत्रालय को आदेशित किया गया।*
*प्रदेश एवं जिला उपसरपंच संघ के पदाधिकारियों ने पंचायत व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ रायपुर निवास बंगला में मुलाकात करके तीन सूत्री मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन*
*तीन मांग निम्न है*
*1.शासकीय मद प्राप्त बैंक खाता जिसमें सरपंच व सचिव के संयुक्त बैंक खातों कें में उपसरपंच का भी नाम जोड़ा जाए ताकि खातों में आये -व्यय की जानकारी उपसरपंचो को भी स्पष्ठ रूप से हो सकें । तथा बैंक से किसी भी बिल का चेक द्वारा आहरण हो उपसरपंच के भी हस्तक्षार व पद मुद्रक सील को अनिवार्य रूप से महत्त्व देते हुए मान्य किया जाये*।
*2.उपसरपंचों की हस्ताक्षर एवं सील का भी शासकीय कार्यालयों में मान्य किया जाये*।
*3.उपसरपंचो के मानदेय में वृद्धि करते हुए सम्मान जनक 1500/-प्रतिमाह किया जाये*
*मंत्री टीएस सिंहदेव ने उपसरपंच संघ के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों को अश्वशन दिया की इस मांग को जल्द ही पूरा किया जायेगा ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप संघ प्रमुख व जिला अध्यक्ष राजनांदगांव दादूराम देवांगन,उपसरपंच संघ जिला अध्यक्ष दुर्ग गजेंद्र कुमार साहू,जिला अध्यक्ष रायपुर छगन लाल साहू,जिला उपसरपंच संघ महासचिव दुर्ग सुश्री अर्चना यादव,जिला महासचिव राजनांदगांव संजय साहू, ब्लाक अध्यक्ष उपसरपंच संघ दुर्ग शीतला ठाकुर, राजनांदगांव ब्लाक अध्यक्ष मुकेश निर्मलकर,जिला उपसरपंच संघ उपाध्यक्ष राजनांदगांव दशरथ वर्मा, हरिचरण सोनी ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगांव,राकेश रत्नकर ब्लाक अध्यक्ष छुरिया,अमित वकड़े ब्लाक अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी,विष्णु साहू ब्लाक अध्यक्ष खैरागढ़,कैलाश उइके ब्लाक अध्यक्ष डोंगरगढ़, टेकराम साहू ब्लाक अध्यक्ष कुरूद धमतरी,तरुण साहू सचिव ब्लाक कुरूद धमतरी, शिवनंदन सोनकर ब्लाक उपाध्यक्ष कुरूद धमतरी, सहित अधिक संख्या में उपसरपंच संघ के पदाघिकारिगण उपस्थित रहें यहाँ जानकारी उपसरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र कुमार साहू ने दी*।
