उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं काफ रैली सम्पन्न
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं दुर्ग के मार्गदर्शन में मुख्य ग्राम योजना के अन्तर्गत मुख्य ग्राम इकाई जेवरा सिरसा के द्वारा दिनाँक 13/10/2021 को ग्राम भटगांव में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं काफ रैली का आयोजन किया गया l जिसमें ग्राम के सरपंच श्रीमति ललिता पप्पू देशमुख, उपसरपंच श्री हुपेन्द्र देशमुख, जागरूक पशुपालक रामानुज यादव, हिरामन, नंदकुमार, अनिल, अशोक, टानेश्वर, दयाराम यादव एवं अन्य पशुपालक उपस्थित हुये l शिविर में उपस्थित पशुपालकों को डॉ. सी. पी. मिश्रा द्वारा पशुपालन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया l शिविर में श्री छत्रपाल चन्द्राकर श्री एस.पी. पाल, श्री एस. के. साहू, श्री राजेश बघेल (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी), श्री भगवती पटेल, उमाकांत शिरभाते एवं प्रशांत (वेट पाली) का सहयोग रहा। शिविर में 185 पशु उपचार, 263 औषधि वितरण, 202 कृमिनाशक दवापान, 02 कृत्रिम गर्भाधान, 25 गर्भ परीक्षण, 13 बधियाकरण, 49 टैगिंग, 148 जूं किलनी नाशक दवा वितरण किया गया l काफ रैली में 28 उन्नत नस्ल के बछड़ा बछिया एवं कृषक संगोष्ठी में 45 कृषक उपस्थित हुये l
