हस्त पुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता का आयेजन, एक अभिनव प्रयास बच्चो ने किया आकर्षक हस्त पुस्तिका का निर्माण
अंडा(अमुल्य भारत)पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा में प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती विजय लक्ष्मी राव के मार्गदर्शन में बच्चो के लेखन कौशल का विकास करने हेतु हस्त पुस्तिका निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई।बच्चो ने 20 बिंदुओं में से10 बिंदुओं पर अपने विचारो को एक हस्त पुस्तिका के रूप में तैयार किए ।कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चो ने आकर्षक ,और सुंदर हस्त पुस्तिका निर्माण किए। अवलोकन संकुल प्राचार्य श्रीमती सीमा जम्बुल्कर मैम,संकुल समन्वयक श्री प्रवेश कुमार देवांगन सर जी,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्री डी. पी. चंद्राकर सर जीएवम् वरिष्ठ व्याख्याता श्री सी. एल. चंद्राकर सर जी के द्वारा किया गया।सभी ने बच्चों के लेखन कौशल विकास संबंधी इस कार्य की प्रशंसा और सराहना की। सभी बच्चो को पुरस्कार दिया गया।समस्त शिक्षकों में श्री एस.के.सेन सर, श्रीमती ए. शुक्ला मैम, श्रीमती हिमा साहू मैम का विशेष सहयोग रहा।सभी के द्वारा प्रभारी प्रधान पाठिका श्रीमती विजय लक्ष्मी राव मेम के बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के हित में विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन व ऑफलाइनआयोजन , बच्चों के साथ जुड़ाव व परिश्रम के साथ किए गए कार्यों की सराहना व प्रशंसा की गई।
