युवाओं के लिए विशेष आयोजन, गायत्री शक्ति पीठ उतई में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, मेमोरी पावर, केरियर गाईडेन्स का निशुल्क केम्प,
पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैंप
निःशुल्क
19/10/21 से 24/10/21 तक प्रातः सुबह 8- से 10 बजे तक मात्र 2 घंटे का शानदार शिविर स्थान-गायत्री शक्तिपीठ उतई में आयोजित है l
जिसमे पर्सनालिटी,
मेमोरी पावर,
कैरियर निर्माण,
हेल्थ मैनेजमेंट,
स्ट्रेस मैनेजमेंट,
आवश्यक विषय पर मास्टर ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दिया जाएगा
16- से 35 वर्ष के युवक ,युवती भाग ले सकते है अपने बच्चो को जरूर इस बेहतरीन शिविर में भेजे आस पास के बच्चो को भेजने में सहयोग करे l
पढ़ाई से थोड़ा समय निकाल कर इसमें भी युवाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे l
*रचनात्मक युवा प्रकोष्ठ उतई*
शिविर में भाग लेने के लिए इस no पर पंजीयन करा लेवे
संपर्क सूत्र
9981560957,
6260992035
