करीब डेढ़ साल से लॉकडाउन झेल रहे महाराष्ट्र को फिर से पूरी तरह से अनलॉक करने की तैयारी सरकार ने कर ली है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी बड़े मंत्रियों और NCP चीफ शरद पवार के साथ सोमवार को मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में मीटिंग की। इसमें महाराष्ट्र में फिर से पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघर, ट्रांसपोर्ट और अन्य चीजों को खोलने पर बात हुई।
CM ने महाराष्ट्र राज्य ट्रक, टेम्पो, टैंकर और बस परिवहन महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भी मीटिंग की। इसके बाद उनकी ओर से कहा गया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में ट्रांसपोर्टरों को हो रही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों की वित्तीय दिक्कतें हल करने का भी भरोसा दिलाया।
