भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के नंदिनी माइंस में दो दशक से बंद ब्लैक स्टोन क्वारी को पुर्नजीवन मिला है। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ब्लैक स्टोन क्वारी से लाइम स्टोन से भरे डम्पर को हरी झंडी दिखाकर इसकी औपचारिक शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने नंदिनी माइन्स का दौरा किया।
भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कुलस्ते का स्वागत व आगवानी की। इस दौरान संयंत्र के कार्यपालक निदेशक मानस बिस्वास, डा एस के इस्सर, राकेश, एस के दुबे तथा मुख्य महाप्रबंधक डा ए के पंडा भी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नंदिनी माइन्स को चालू रखने व उत्पादन बढ़ाने कहा। केन्द्रीय इस्पात कुलस्ते ने बीएसपी की पहल से पुनर्जीवित ब्लैक स्टोन क्वारी से लाइम स्टोन परिवहन का शुरूआत करते हुए लाइम स्टोन से भरे डम्पर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नंदिनी माइन्स का ब्लैक स्टोन क्वारी पिछले 20 वर्षों से पानी में डूबा हुआ था। इस क्वारी को पुर्नजीवित करने के लिए भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा अभिनव पहल प्रारम्भ किया गया। इस क्वारी के बीचों.बीच वेस्ट मटेरियल से सेतु का निर्माण किया गया जिसे लक्ष्मण सेतु का नाम दिया गया है। इस प्रकार लक्ष्मण सेतु से इस क्वारी को ए व बी भागों में बांटा गया। बी भाग में भरे हुए पानी को आस.पास के गांवों के तालाबों में भरा गया व इस बी भाग को पूर्णतः खाली किया गया। इस प्रकार क्वारी का यह भाग माइनिंग के लिए तैयार हो पाया।
