2018 की हिट ‘सत्यमेव जयते’ की भारी सफलता के बाद, जॉन अब्राहम और निर्देशक मिलाप मिलन जावेरी इसका सीक्वल लेकर आ गए हैं. Satyameva Jayate 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
दिव्या खोसला कुमार ने ‘सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2 Trailer)’ को लेकर कहा, ‘जॉन और मिलाप के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा. सत्यमेव जयते एक प्रतिष्ठित फिल्म है और मैं सकारात्मक हूं कि दूसरी किस्त फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए मील का पत्थर होगी. मुझे उम्मीद है कि दर्शक और मेरे प्रशंसक मुझे और मेरे प्रदर्शन को पसंद करेंगे. सिनेमाघर अब खुल गए हैं और सत्यमेव जयते 2 ने सभी सिनेमा देखने वालों के लिए जोरदार फिल्म का वाद किया है.’
मिलाप जावेरी ने ‘सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2 Trailer)’ को लेकर साझा किया, ‘यह जॉन की पहली ट्रिपल भूमिका है. दिव्या की खूबसूरती और टैलेंट की तारीफ की जा रही है. मुझे लगता है कि दर्शकों पर फिल्म द्वारा पेश किए जाने वाले मसाला मनोरंजन को देखने का उत्साह है.’ निर्माता भूषण कुमार (टी सीरीज) ने कहा कि ‘हम दर्शकों के साथ ट्रेलर सत्यमेव जयते 2 साझा करने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म मनोरंजक और मास अपील वाली है.’ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मी एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित सत्यमेव जयते 2 25 नवंबर 2021 को रिलीज होगी.
