धान खरीदी शुरू होने से पहले डीएपी खाद के मूल्य के अंतर की राशि का समायोजन करने की मांग
केसीसी के द्वारा सोसायटी से डीएपी खाद खरीदने वाले अनेक किसानों को 1800/- के दाम से और कुछ किसानों को 1200/- के दाम से उपलब्ध कराया गया है, किसानों को उम्मीद थी कि सहकारी बैंक द्वारा कर्ज के अंतर की राशि का समायोजन किया जायेगा जो अभी तक नहीं किया गया है, किसान इस बात से आशंकित हैं कि धान की सरकारी खरीदी शुरू होने से पहले यदि डीएपी खाद के मूल्य में अंतर की राशि का समायोजन नहीं किया गया तब बैंक द्वारा धान बिक्री की राशि से 1800/- के दर से ही कर्ज की वसूली की जा सकती है,
डीएपी खाद के मूल्य में अंतर की 600/- की राशि के समायोजन के मुद्दे पर विचार करने के लिये अंडा के बैंक परिसर में प्रभावित एक दर्जन गांव के किसानों की बैठक हुई बैठक में किसानों का मार्गदर्शन करने के लिये छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त, उत्तम चंद्राकर, कल्याण सिंह ठाकुर, ढालेश साहू आदि उपस्थित थे, बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएपी के मूल्य में अंतर की राशि का समायोजन धान खरीदी शुरू होने से पहले करने की मांग को लेकर सोमवार 15 नवंबर को किसान क्षेत्रीय विधायक और मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष गोहार लगायेंगे, बैठक में अंडा, रिसामा, अछोटी, मचांदुर, चंदखुरी, भरदा, चिंगरी भानपुरी आदि गांव के किसान उपस्थित थे ।
