शिक्षा के क्षेत्र में स्वप्रेरित नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य के लिए प्रिया ध्रुव को मिला सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में स्व प्रेरित नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य कराने हेतु प्रिया ध्रुव को National innovative teachers award 2021 से सम्मानित किया गया है l मुंगेली जिले के मुंगेली विकासखंड से मेरा चयन राष्ट्रीय स्तर पर नवाचारी शिक्षिका के रूप में हुआ था l जो की मुझे कल 07/11/2021 को आदरणीय प्रिया ध्रुव मैम जी के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया l इस अवसर पर मुंगेली जिले के शिक्षक साथियों द्वारा बधाई व शुभकामनायें दी गई तथा खुशी जाहिर किया गया l
