रोगमुक्त भारत अभियान के तहत योगासन, फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे हजारो रु के पुरस्कार, प्रतियोगिता की तिथि एवं स्थान जानने के लिए पढ़े
यह योगासन प्रतियोगिता मुख्यतः भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग (NIN-PUNE नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी पुणे) के थीम *रोग मुक्त भारत* के आधार पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप समस्त स्वास्थ्य, योग व फिटनेस प्रेमी जनो से आग्रह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी छुपी हुई फिटनेस कला को पहचाने व एक उम्र में आने के बाद हमें कैसे अपने आप को कैसे स्वस्थ रखना है अपने साथ दूसरों को भी प्रेरित करें।
आयोजक – आरोग्यवेदा हास्पीटल उतई व भिलाई 9144889872
