*खोपली के बर्खास्त सरपंच फत्तेलालवर्मा के न्यायालय के निर्णय के बाद पद पर पुनः वापसी होने के बाद आज पंचायत भवन आगमन ए ग्रामीणों के द्वारा सरपंच का जोशीला स्वागत किया गया सरपंच फत्तेलाल वर्मा ने कहा हैं कि मैं हमेशा गांव का विकास पर बात करूंगा गांव में लगातार विकास कार्य किया जायेगा असत्य पर सत्य कि हि जीत होती है उसी प्रकार मेरा भी वापसी हुआ हैं जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू,महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,रामकृष्ण साहू,पुरेंद्र वर्मा,पंच टिकेश्वरी साहू,लता बंजारे,रेखा यादव,बिंदा सपहा,रेवती साहू, रचना वर्मा,अमरीका वर्मा,कांति वर्मा,हेमा वर्मा,कल्याणी चंद्रकार, मानु चंद्रकार,गायत्री चंद्रकार, इसुन साहू,महेंदीया सपहा,सोहाद्र, बिंदा,हर्षा देवांगन,टेकसिंह साहू, राजूलाल साहू,अखिलेश चंद्रकार, दुष्यंत सपहा, शुभम वर्मा, घनशयाम चंद्रकार,संतोष साहू सागर वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहें*
