ग्राम मचांदुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल संस्था एवं समिति के द्वारा ग्राम पंचायत मचांदुर के सचिव श्री युवराज साहू जो कि मचांदुर पंचायत से ग्राम पंचायत डूमरडीही स्थान्तरण हो गया इस कारण विदाई एवं सम्मान कार्यक्रम रखा गया था विदाई कार्यक्रम में युवराज साहू के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद किया गया एवं भावभीनी विदाई दी गई।
