दुर्ग। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल में वेट टैक्स कम करने सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों के मूल्य वृद्धि में नियंत्रण की मांग को लेकर जिला
भाजपा ने शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश भाजपा के आव्हान के तहत प्रदर्शन में आक्रोशित कार्यकर्त्ताओं द्वारा हिन्दी भवन के सामने चक्काजाम कर भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया।
यह चक्काजाम करीब दो घंटे तक रहा। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ा। सड़क से केवल एंबुलेंस , स्कूली बच्चों एवं आवश्यक सामग्री परिवहन करने वाले वाहनों को आने जाने के लिए रास्ता दिया गया। चक्काजाम के दौरान विधायक अरूण वोरा को भी अपनी वाहन मोड़़कर वापस लौटना पड़ा। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार केंद्र सरकार से मांग की जाती रही है कि पेट्रोल और डीजल की मूल्य कम की जाए ।
अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़ा दिल
दिखाते हुए एक झटके में पेट्रोल और डीजल की मूल्य कम कर दी गई है। तब वेट टैक्स कम करने पर राज्य सरकार आनाकानी कर रही है। इस जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार भाजपा संघर्षरत रही है और आने वाले समय में रोड
की लड़ाई लड़ने तैयार है। पूर्व संसदीय सचिव एवं व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश में
महंगाई के मुद्दे को लेकर विफल रही है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को हर मौके पर कोसा है। केन्द्र सरकार ने बड़ा मन करते हुए एक ही बार में
पेट्रोल और डीजल के रेट कम कर दिए है। लेकिन राज्य सरकार जनहित के इस मुद्दे पर रुचि नहीं दिखा रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री
ललित चंद्राकर और आभार प्रदर्शन पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने किया।
चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा मंत्री ऊषा टावरी, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन,कल्पना जोशी, मंत्री दिनेश देवांगन ,जिला कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता कांतिलाल बोथरा ,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ,रजा खोखर,आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू ,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनायक ताम्रकार, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साजन जोसेफ, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कोसरे ,मंडल अध्यक्ष सतीश समर्थ ,लुकेश बघेल ,पार्षद राकेश सेन , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी केएस चौहान, दीपक चोपड़ा, जितेंद्र यादव ,फते लाल वर्मा
,गिरेश साहू ,मंडल महामंत्री पोषण साहू, राहुल पंडित, विजय ताम्रकार,बंटी चौहान ,सोनू राजपूत ,सुनील अग्रवाल ,बानी सोनी ,मोर्चा महामंत्री तेखन सिन्हा ,गौरव शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता
शामिल हुए।