इंसाफ़ सोसाइटी के तत्वधान में ईफोल प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो ई- रिक्शा एफपीओ को प्रदत
राजनांदगांव(अमुल्य भारत)इंसाफ़ सोसाइटी के तत्वधान में ईफोल प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो ई- रिक्शा एफपीओ को प्रदत किया गया जिसमे हिंदुस्तान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अर्जुनी एवं उन्नत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गाजमर्रा को प्रदान किया गया जिसमें सब्जी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रदान की गई है जो किसान के द्वारा उत्पादित सब्जी का संग्रहण केंद्र में एकत्रित कर उसे किसान उत्पादक संघ के माध्यम से सब्जी बेचने का कार्य करेंगे। हिंदुस्तान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं उन्नत फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड 2016 से कार्य कर रही है।
इसका शुभारंभ श्री राजेश शर्मा उप संचालक उद्यान राजनांदगांव, श्री आर के मेहरा नाबार्ड नोडल एफ.पी.ओ., ईश्वर क्लस्टर हेड इंसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, अभिषेक राहा ब्रांच हेड इंसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक राजनांदगांव प्रशांत कुमार सोनी ब्रांच मैनेजर इंसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक राजनांदगांव, अश्वनी रजक असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर इंसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक राजनांदगांव टेकलाल कांत जिला प्रबंधक इंसाफ़ सोसाइटी उन्नत फार्म परिसर कंपनी के डायरेक्टर विश्राम वर्मा ऋषि राज साहू हिंदुस्तान फॉर्मेट परिसर कंपनी के डायरेक्टर भूषण दास साहू दिलेश्वर दास साहू एवं दामन दास साहू उपस्थित रहे।
