छड़ सीमेंट के बढ़ते दाम को लेकर भाजयुमो बसना ने किया विरोध प्रदर्शन व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बसना,भाजयुमो प्रदेश आह्वान पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर के दिशानिर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बसना विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा सीमेंट,छड व रेत की लगातार बढती कीमतों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी पीयूष मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,जितेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा ,गोविंद साहू,अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से महंगाई बेतहाशा बढ़ रही हैं । सरिया,सीमेंट,रेत की कीमतें आसमान छू रही है आम जनता जिनका सपना होता है घर बनाने का वह लोग अधूरे सपने लिए जी रहे हैं भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री के नाम बसना तहसीलदार को ज्ञापन दिया तथा सांकेतिक रूप से सीमेंट की खाली बोरी ,छड़,गिट्टी और रेत देकर विरोध प्रदर्शन किया गया,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,अखिलेश भोई,जगदीश प्रधान,अभिमन्यु जायसवाल नरेन्द्र यादव,पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, दीपेश मिश्रा,नंदकिशन साव,विकास बघेल,मुकेश परमार,विजय भोई,ललित साहू,संजय अग्रवाल,नंद कुमार पटेल,राम नरेश बघेल,चरण सिंग,इब्राहिम क़ादरी,आकाश बंजारा,ज्योतिष साव,लोकेश सोनवानी, रितिक कोटक,सोनू मिश्रा आदि भारी संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।
