आज दुर्ग जिला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक दिलीप साहू, सह संयोजक देवेंद्र टंडन के नेतृत्व में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक माननीय महेंद्र पंडित जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन मेघनानी जी, कार्यालय मंत्री विकास अग्रवाल जी व भाजपा के प्रदेश व जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में दुर्ग जिला कलेक्टर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपे गए।
ज्ञापन में कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ छलावा जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा अंशदान राशि नहीं दिए जाने की वजह से लगभग 8 लाख गरीबों का मकान बनाने से वंचित हो गए एवं तीन लाख मकान जो अधूरे बने पड़े हैं जिनकी एक दो किस्त मिली है बाकी के किस्तों के लिए राज्य सरकार गरीबों को तरसा रहे हैं, एवं 7 लाख 81 हजार प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य राज्य सरकार के द्वारा वापस कर दिए गए।
ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार के मुख्यमंत्री को यह चेताया गया है कि वह गरीबों के हक को ना छीने और उनके सर पर छत बनाने में सहयोग करें, यह केंद्र के महत्ती योजना है जिसे राज्य सरकार क्रियान्वयन करने के लिए कतरा रही है, इन्हीं मुद्दों के साथ कई गरीबों को पट्टा नवीनीकरण, मृत मुखिया व खरीदी बिक्री की हुई पट्टो में मुखिया के नाम परिवर्तन भी नहीं किए जा रहे हैं, जिन्हें गरीबों के हित में अंशदान राशि व पट्टे में नाम परिवर्तन शीघ्र किए जाने चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री मति चन्द्रिका चन्द्राकर जी, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर जी, नटवर ताम्रकार जी, जिला उपाध्यक्ष कांति जैन जी, संतोष सोनी जी, जिला मंत्री श्री दिनेश देवांगन जी, जिला आई टी सेल संयोजक राजा महोबिया जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी एस. के. चौहान जी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्री मति उपासना चन्द्राकर जी, मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा जी, मंडल महामंत्री राहुल पंडित, सुनील अग्रवाल जी, दीपक सिन्हा जी, महिला मोर्चा की रुपेशवरी साहू, मीनू निषाद, पार्वती पंडित, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बलराम साहू जी, कार्यकारिणी सदस्य शिशुपाल हिरवानी, विजय जाल, भूपत यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अहिवारा मंडल विदेशी साहू जी, चंडी शीतला मंडल के प्रदीप गजपाल जी, सदर मंडल संयोजक राजकुमार ढीमर,जेवरा सह संयोजक योगेंद्र देशमुख, मंडल भाजयुमो के कन्हैया देवांगन, अभिषेक टंडन खेल युवा प्रकोष्ठ के संयोजक,मन्नू साहू, आनंद गौतम, मानव अधिकार आयोग के नवीन राव, चंद्रकांत साहू,दीपेश निर्मलकर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा भाजयुमो और मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
