1 दिसम्बर से प्रदेश में शुरू हो रही धान खरीदी के लिये आज से बटने वाले टोकन के लिये उमडी भीड़ से कुचल कर 17 महिलाए घायल हो गयी है। मामला बालोद जिले के पीपरछेड़ी सेवा सहकारी समिति का है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के पीपरछेड़ी सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत 4 गाँव आते हैं। चारो के किसान पीपरछेड़ी सेवा सहकारी समिति में ही अपना धान बेचते हैं। प्रदेश में 1 दिसम्बर से शुरू हो रही धान खरीदी के लिये टोकन व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत धान बेचने वाले कृषकों को पहले टोकन लेना अनिवार्य कर दिया गया है। टोकन मिलने के बाद ही किसान क्रमवार टोकन नम्बर के आधार पर अपना धान बेचते हैं। 1 दिसम्बर से शुरू हो रही खरीदी के लिये आज से टोकन बटने की प्रक्रिया सोसाइटियों में शुरू हो गयी है। बालोद जिले के सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी के कार्यक्षेत्र के चार गांव के किसानों को आज एक ही दिन टोकन देने के लिए बुलाया गया था। जिसके कारण बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ सोसाईटी के गेट के सामने जुट गई थी। सोसाईटी का गेट जैसे ही खुला अंदर घुसने के लिये बाहर खड़ी भीड़ में आपाधापी मच गई और इस भगदड़ में कई महिलाएं भीड़ में चोटिल हो गई।
