राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने नगर पालिका परिषद खैरागढ़ आम निर्वाचन तथा नगर पालिका निगम राजनांदगांव उप निर्वाचन 2021 के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। मेडिकल बोर्ड में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. केके जैन को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. आरएस ठाकुर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यूएस चन्द्रवंशी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. विमल प्रसाद खुंटे, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. बीसी जैन तथा नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी को सदस्य बनाया गया है।
