दुर्ग। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के मामले में सीेएम की सख्ती के बाद खनिज विभाग ने शुक्रवार को चार हाइवा वाहनों की धरपकड़ की थी। जिसमें से दो वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था।
लेकिन दूसरे दिन शनिवार को कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही की गई। खनिज महकमा अवैध परिवहन की जांच को नहीं निकला लेकिन पुलिस विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। कितने ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाया गया खनिज विभाग ने इसकी जानकारी भी नहीं ली है।
जिले में रेत की सभी खदानें बंद है। जिन पांच खदानों को उत्खनन की अनुमति दी गई है वहां भी पानी भरा हुआ है। जिले में विभिन्ना निर्माण कार्यों के लिए रेत धमतरी, कांकेर, महासमुंद सहित आसपास के अन्य जिलों से आता है। खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन की जांच के लिए चौकी भी बनाई गई है।
लेकिन अवैध परिवहन के मामले में विभाग द्वारा अपेक्षित कार्रवाई कभी नहीं की गई। मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के बाद विभाग ने उतई व पाटन क्षेत्र में शुक्रवार को चार वाहनों की जब्ती बनाई थी। जिसमें से दो में रेत और रेत में चूना पत्थर का परिवहन किया जा रहा था। लेकिन शनिवार को विभागीय अमले ने अवैध परिवहन व उत्खनन की जांच को लेकर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।
प्रतिदिन एक हजार गाड़ियों में आ रही रेत
दुर्ग जिले में सालभर सरकारी और निजी निर्माण कार्य चलता है। जिले में रेत की किल्लत सालभर बनी रहती है। जिले में निर्माण कार्यों के लिए रेत का परिवहन धमतरी,कांकेर,महासमुंद सहित आसपास के अन्य जिलों से किया जाता है। जिले में प्रतिदिन नौ से एक हजार वाहनों से रेत का परिवहन किया जा रहा है।
जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाई गई जांच चौकियों में भी रेत रायल्टी की नियमित रूप से जांच नहीं की जाती। निरंतर शिकायतों व शासन स्तर पर सख्ती बरते जाने के बाद नाममात्र की कार्रवाई की जाती है।
अवैध रेत परिवहन करने वालों पर शिकंजा कसने गए अधिकारी हुए मायूस
पाटन के नदी किनारे की सीमाओं पर जहां से अन्यत्र जिला की सीमा है वहां पर पुलिस व राजस्व विभाग का पहरा लग गया है। तरीघाट पुल के पास तहसीलदार टिकेश्वर साहू एवं थाना प्रभारी पाटन शिवानंद तिवारी के नेतृत्व में रेत से भरे वाहनों को रोककर चेकिंग की गई। आज करीब एक दर्जन से अधिक हाइवा को रोककर गाड़ी का पेपर एवं रेती की रायल्टी पर्ची चेक किया गया।
जिसमें से सभी ने रेत परिवहन का रायल्टी पर्ची देखा। पाटन थाना द्वारा करीब एक दर्जन भारी वाहनों पर यातायात उल्लंघन करते हुए पकड़ गए एवं सभी से जुर्माना वसूला गया। गौरतलब हो कि पाटन ब्लाक के तरीघाट, निपानी, कौही, केसरा, खुड़मुड़ा सहित अन्य जितने भी खारून नदी का पुल है वहां पर सतत निगरानी रखी जा रही है। वहीं रेत का अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन न हो इसके लिए भी प्रशासन सतर्क है।
रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की जांच के लिए टीम बनी हुई है। शनिवार को पुलिस विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। कितने वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है इसकी जानकारी पुलिस ही दे सकती है।
–दीपक मिश्रा खनिज अधिकारी दुर्ग