पंचायत रत्न सम्मान से सम्मानित हुए डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल, जानिए किसने और क्यों दिया सम्मान
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा पंचायत रत्न सम्मान से दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के सभी 53 गांवो के सभी सरपंच उपसरपंच पंच जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य। और में प्रमुख रूप से केंद्र की बिंदु रहा पंचों का सम्मान किया जो कि काबिले तारीफ रहे। संस्कार धनी की व्यक्तित्व का सुंदर परिचय दिया गृहमंत्री जी ने। इसी कड़ी में प्रदीप पाटिल उपसरपंच ग्राम डूमरडीह को भी मंत्री जी के हाथों से सम्मानित किया।