गर्मी शुरू हो गई है और दुर्ग-भिलाई निगम क्षेत्र में 23 स्थानों पर वाटर एटीएम बंद हो गया है। वाटर एटीएम संचालन का काम निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है।
दुर्ग। गर्मी शुरू हो गई है और दुर्ग-भिलाई निगम क्षेत्र में 23 स्थानों पर वाटर एटीएम बंद हो गया है। वाटर एटीएम संचालन का काम निजी कंपनी को ठेके पर दिया गया है। ठेकेदार ने वाटर एटीएम पर बकायदा सूचना भी चस्पा किया गया है कि निगम द्वारा ठेकेदार को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
शहर के सार्जनिक स्थानों पर आने जाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 13 स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया है।
जिसमें दुर्ग के राजेंद्र पार्क, जवाहर नगर, हरि नगर, नगर निगम दुर्ग के सामने, इंदिरा मार्केट,धमधा नाका सब्जी मंडी,शीतला बाजार, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थान शामिल है। वहीं भिलाई नगर निगम क्षेत्र में भिलाई निगम मुख्यालय के सामने,पावर हाउस में छावनी थाना और रेलवे स्टेशन के पास,सुपेला अस्पताल के सामने,वैशाली नगर गोल मार्केट सहित 10 स्थानों पर लगाया गया है।
दोनों निकायों ने वाटर एटीएम संचालन का ठेका यूरोकेयर इंटरप्राइजेस हनुमान नगर दुर्ग को दिया है। वाटर एटीएम संचालक ने दो दिन पहले सभी वाटर एटीएम को बंद कर दिया। वाटर एटीएम बंद करने की सूचना निगम प्रशासन को लिखित में दी। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि निगम प्रशासन द्वारा उन्हें वर्ष 2018 से राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण एटीएम का रखरखाव करने वाले स्टाफ को मासिक वेतन नहीं दे पा रहे हैं। बकाया राशि का भुगतान किए जाने पर ही वाटर एटीएम का संचालन सुचारू रूप से हो पाएगा।
12 आरो प्लांट का 15 लाख रुपये बकाया
निगम को लिखे पत्र में संचालक ने कहा है कि उनके द्वारा शहर में कुल 12 आरो प्लांट लगाया गया है। जिसकी कुल अतिरिक्त राशि 15 लाख 60 हजार रुपये होती है। उक्त बकाया राशि का भुगतान के लिए चार माह पूर्व पत्र लिखा गया था। लेकिन इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि वाटर एटीएम के रखरखाव का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके तीन वर्षों का बिल करीब सात लाख रुपये का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। ऐसी सूरत में वाटर एटीएम का संचालन कर पाना संभव नहीं है।
दुर्ग निगम ने आरो प्लांट और वाटर एटीएम के रखरखाव के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान अब तक नहीं किया है। इस कारण वाटर एटीएम का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भिलाई में संचालित 10 वाटर एटीएम का संचालन भी बंद कर दिया है। भिलाई निगम ने भी राशि का भुगतान नहीं किया है। वाटर एटीएम बंद करने के संबंध में जानकारी संबंधित निकायों को दे दी गई है।
-धर्मेश शाह यूरोकेयर इंटरप्राइजेस हनुमान नगर दुर्ग
निविदा शर्त के मुताबिक आरो प्लांट नहीं लगाया जाना है। संबंधित फर्म द्वारा उक्त प्लांट लगा दिया गया है। जिसका भुगतान स्थानीय स्तर पर नहीं किया जा सकता। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है।
-हरेश मंडावी आयुक्त नगर निगम दुर्ग