रेलवे की यह प्लानिंग है कि इस ट्रेन को अब मध्यम और लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन में अप स्लीपर कोच भी रहेंगे जिससे लोगों को लंबी दूरी में ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं होगी.
रेलवे को देश की लाइफलाइन माना जाता है. हर दिन बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से ट्रेवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दि नए प्रयास करती है. अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस से ट्रैवल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) में बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. रेलवे ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेन ऑपरेट करेगा.
रेलवे ने जारी किया टेंडर
अपनी स्पीड और सुविधाओं के लिए यह ट्रेन यात्रियों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है और लोगों को खूब पसंद आती है. रेलवे ने टेंडर जारी करके बताया है कि वह जल्द ही 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इस टेंडर में ट्रेन के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और मेंटेनेंस (Maintenance) की प्लानिंग के बारे में भी बताया है.
रेलवे ने टेंडर जारी करके बताया है कि ट्रेन को जल्द ही अपग्रेड किया जाएगा. फिलहाल इस ट्रेन को अपग्रेडेशन का काम महाराष्ट्र के लातूर के मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा. इसके बाद इस काम को चेन्नई में भी किया जाएगा.
वंदे भारत को लंबी दूरी के लिए चलाए जाने की प्लानिंग
रेलवे की यह प्लानिंग है कि इस ट्रेन को अब मध्यम और लंबी दूरी के लिए चलाया जाएगा. ट्रेन में अप स्लीपर कोच भी रहेंगे जिससे लोगों को लंबी दूरी में ट्रैवल करने में दिक्कत नहीं होगी. रेलवे ने इस मामले में टेंडर जारी कर दिया है जिसके आखिरी डेट है 26 जुलाई, 2022. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट, सेकंड एसी और थर्ड एसी की सुविधाएं मिलेगी. इस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे.