बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने शनिवार को एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा है, जिसके कब्जे से नौ मोटरसाइकिल को जब्त किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल महंगा होने के कारण वे ऐसे वाहनों को निशाना बनाता था, जिसमें फूल पेट्रोल हो, जिसके बाद वे पेट्रोल खत्म होने पर मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग जाता था। आरोपित राम खेलावन निवासी करामाला थाना बेरला ने बताया कि पेट्रोल महंगा होने के कारण मोटर साइकिल को तब तक अपने पास रखता था जब तक उसमें पेट्रोल हो, जैसे ही पेट्रोल खत्म हो जाती तो दूसरे वाहन को चुरा लेता था।
ऐसा वे लंबे समय से कर रहा था। पूछताछ करने पर ग्राम खिलोरा, बेरला, खम्हरिया, साजा व अन्य स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करने के संबंध में बताया। शातिर चोर बेमेतरा जिले में कई दिनों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था, जो शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। पूछताछ पर राम खेलावन ने बताया कि महगांई के मार के कारण पेट्रोल नहीं भरा सकने से घूम-घूम कर बाइक की चोरी करता था। पुलिस ने इस दौरान विभिन्न कंपनियों की नौ बाइक को जब्त किया है, जिसमें तीन पल्सर भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और कई मोटरसाइकिल मिलने की संभावना है। इस कार्रवाई में प्रेमप्रकाश अवधिया थाना प्रभारी बेमेतरा, सउनि रेशमलाल भास्कर, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, अवधेश सिंह ठाकुर, गोविंद क्षत्री, दिनेश मंडावी, आरक्षक इंद्रजीत पाण्डेय, विनोद पात्रे, राजेन्द्र जायसवाल, राजू धीवर व थाना व चौकी के अन्य स्टाफ की भूमिका रही।