भाजपाइयों ने ग्राम फुंडा में मोदी की योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाई

पाटन(अमुल्यभारत/अशोक अग्रवाल)श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना अंतर्गत मध्य पाटन मण्डल के फुंडा शक्ति केंद्र के ग्राम फुंडा बूथ क्रमांक 115 में बूथ समिति एवं बूथ कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न कार्य योजनाओं जैसे बूथ समिति गठन,पन्ना प्रमुख को लेकर बैठक कर कार्यकर्ताओं से चर्चा की व ग्रामीणजन से जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
विशेष रूप से फुंडा शक्ति केंद्र के विस्तारक दिलीप साहू ,सह विस्तारक मनीष साहू, शक्तिकेंद्र संयोजक जयनारायण वर्मा बूथ अध्यक्ष शंकर यदु,संतोष वर्मा रोशन वर्मा,रेखराम यादव,ज्ञान वर्मा,विजय पांडे,राजेश वर्मा,छबि वर्मा, सदा राम यादव, पोषण नायक,मनोज शर्मा राजेन्द्र शर्मा,दुर्गेश निर्मल गोकुल यादव,भोला राम गिरीश कुमार, मनी राम सुरेन्द्र वर्मा रहमत खान, देव प्रसाद, शुभम वर्मा लेखराज, डोमन निर्मल जयलाल कोसरे टिकेंद्र चक्रधारी, खिलावन वर्मा, रामेश्वर वर्मा, नित्यानंद निर्मल, कमलनारायण वर्मा व भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
