आकाश का सुयश, दीक्षांत समारोह के एमबीबीएस की उपाधि मिली,नांदल परिवार ने मनाई खुशियां

भिलाई(अमुल्य भारत/अशोक अग्रवाल)डॉ आकाश साहू ने शासकीय चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज कचांदुर भिलाई से एम बी बी एस की परीक्षा उत्तीर्ण की। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि डॉ पी के पात्रा मेडिकल कालेज के डीन ने डॉ आकाश साहू को एम बी बी एस की उपाधि प्रदान किए।विशिष्ट अतिथि के रूप में मेन हॉस्पिटल दुर्ग के डॉ अखिलेश यादव एवम् डॉ राकेश गुप्ता उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में आकाश के पिता लखन लाल साहू उप प्राचार्य एवम् माता श्री मति गयावति साहू भी आमंत्रित थे। आकाश की दोनो बड़ी बहन डॉ दीपाली साहू एव डॉ अंबाली साहू तथा दोनो जीजा डॉ पीतांबर एवम् डॉ देवेंद्र भी चिकित्सक हैं। ये नांदल निवासी प्रतिष्ठित साहू परिवार के डॉ मिलाप राम साहू के अनुज पुत्र है। इस उपलब्धि से साहू परिवार नांदल गौरवान्वित हुआ है। नांदल परिवार में नए डॉक्टर का स्वागत है। उल्लेखनीय है की इस परिवार में एक दर्जन से अधिक लोग प्रशासनिक ,राजपत्रित,चिकित्सक एवम् शासकीय सेवा में है । डॉ आकाश की इस उपलब्धि से पुरे परिवार, संबंधियों एवम् इष्टमित्रों में हर्ष का माहौल है। सभी ने बधाई प्रेषित किए हैं।
