दुर्ग/ शिवनाथ नदी तट के करीब बसे गांव डंडेसरा में फंसे पति-पत्नी को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। रमेश कुमार और रामबती शिवनाथ नदी के किनारे सूखा नाला में भुट्टा बाड़ी में फँसे थे। दोनों को दुर्ग एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
