कोरोना महामारी का खतरा कम नहीं हुआ है। ताजा खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से है। यहां बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। कानून तोड़ने वालों पर सख्ती की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखते हुए यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई। अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न आगामी परीक्षाओं और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 भी लगाई गई है।
कानपुर में धारा 144 के तहत एक बार में चार से पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। लोग अधिकारियों की अनुमति के बिना बड़ी संख्या में जुलूस भी नहीं निकाल सकते। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।