अधिकारियों ने नये जमीन तलाशने मांगा 4 माह का मोहलत
दुर्ग। वार्ड 53, 54 पोटियाकला दुर्ग में ट्रैचिंग ग्राऊंड के प्रदूषण से परेशान वार्डवासियों ने बैठक आयोजित कर कचरा हटाए जाने की मांग रखी। बैठक में नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, पार्षद अनूप कुमार चंदनिया सहित वार्ड 53, 54 के सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद अधिकारियों द्वारा नये ट्रैचिंग ग्राऊण्ड के लिए जमीन तलाशने 4 माह का समय मांगा गया। इस 4 माह समय अवधि तक ही ट्रैचिंग ग्राऊण्ड में कचरा डम्प होने की बात अधिकारियों ने की हैं। उसके बाद नये जमीन में कचरा डाला जाएगा। इस तरह का अश्वासन उपस्थित निगम अधिकारियों ने दिया हैं। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने वार्डवासियों से कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत पुराने कचरा के निष्पादन के लिए सिम्तबर 22 तक मशीन लगेगा तथा मशीन लगाकर कचरे के निष्पादन हेतु जिस कम्पनी के साथ टेंडर हुआ है वह एक वर्ष का हैं। इस वर्ष के अंदर पूराने कचरे का पूरी तरह निष्पादन हो जाएगा। फिर वहां पर वृक्षारोपण का कार्य निगम प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इस तरह पूरा वार्ड प्रदूषण मुक्त हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में एक साल बाद यहां से ट्रैचिंग ग्राऊंड पूरा समाप्त हो जाएगा। बैठक में अधिकारियों द्वारा उक्त आश्वासन के बाद वार्डवासियों द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई की इन कथनों के विपरीत यदि कार्य होता है तो समस्त वार्डवासी उग्र आंदोलन के अग्रसर होंगे। जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। बैठक में पार्षद अनूप चंदनिया, अगनूराम साहू, राजेश साहू, सनत राम साहू, संतराम पटेल, संतोष साहू, शुभम साहू, कुलाण साहू, खेलूराम यादव, डिलेश्वर यादव, खेदूराम, रमेशर निषाद, देव सिंग, कमल नारायण मोहिल, कृष्ण कुमार साहू, छन्नूलाल साहू, खिलावन साहू, शैलास कुमार साहू, चित्रसेन यादव सहित वार्ड 53, 54 के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
