भिलाई । सुपेला थाना पुलिस ने चांदी के सिक्का के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 नग चांदी का सिक्का जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इस्लाम नगर में चांदी के सिक्के बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी इमरान अहमद 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो नग चांदी का सिक्का जब्त किया है। जिसकी कीमत 14 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है।
