दुर्ग ।कला मंदिर गणेश उत्सव रजत जयंती के अवसर पर धर्मनगरी दुर्ग में भगवान शिव महापुराण कथा निरंतर प्रतिदिन संपन्न हो रही है।कथावाचक गुरुजी श्रीकांत शर्मा बाल व्यास कलकत्ता की अमृतवाणी का सदानंद ले रहा है।शिव महापुराण कथा में शुक्रवार को शिवचरित्र एवं गणेश कथा का वाचन हुआ जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उसके पहले सुबह गणेश पंडाल में गणेश जी का हवन पूजन कार्यक्रम पंडित राजेश त्रिपाठी द्वारा संपन्न हुआ ।
शिव महापुराण कथा में शनिवार को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का वाचन होगा कथा का यह अंतिम दिवस है। रविवार को सुबह 8:30 बजे सामूहिक महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम कथा पंडाल में होगा। जिसमें जिस किसी भी सज्जन को जो भी उपहार या बेल पत्री दूध दही जल जिस किसी भी द्रव्य के द्वारा महा रुद्राभिषेक में सम्मिलित होना हो तो ले आए वह लेकर आएंगे। संजय बोहरा ने बताया कि शनिवार कथा के पश्चात गणपति जी का विसर्जन की शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने अपील की गई है। कला मंदिर प्रमुख विजय जैन ने कहा कि कल 11 सितम्बर रविवार को महा रुद्राभिषेक के पश्चात गणेश जी के खजाने का वितरण होगा एवं महा प्रसादी महाभंडारा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने कला मंदिर परिवार ने निवेदन किया है।