रायपुर । 22वी राज्य स्तरीय म्यूथाई, थाईबॉक्सिंग शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 8 से 11 सितंबर तक बालोद में संपन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी संभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, रायपुर जोन के टीम में प्रगति विद्यालय तथा व्ही आर. एजुकेशनल एकॆडमी के बालक बालिकाओं ने भी अपनी जगह सुनिश्चित की तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिला रायपुर प्रगति विद्यालय एवं व्ही आर. एजुकेशनल एकॆडमी को 11 पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की।
प्रगति विद्यालय भनपुरी तथा व्ही आर. एजुकेशनल एकॆडमी के बालक बालिकाओं की इस जीत के लिए स्कूल की प्राचार्य एवं सभी शिक्षको द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो इस प्रतियोगिता के लिए शाला के खेल प्रशिक्षक रोहित ध्रुव से खेल की बारीकियां एवं निपुणता का प्रशिक्षण ले रहे थे।
ये रहे पदक विजेता खिलाड़ी –
अंडर 17 बालक(थाई बॉक्सिंग)
नीरज भोई, बी साई कौशिक,
कृष्णा भारद्वाज, ओमप्रताप सिंह (स्वर्ण पदक)
अंडर 17 बालिका(थाई बॉक्सिंग)
तमन्ना बघेल -स्वर्ण पदक
गूंजा निषाद – ब्रॉन्ज पदक
अंडर 19 बालक (थाई बॉक्सिंग)
समीर शाह – ब्रॉन्ज पदक
अंडर 19 बालक (म्यूथाई)
ओमकार चौहान – स्वर्ण पदक
रितेश चंद्राकर – ब्रॉन्ज पदक
अंडर 19 बालिका (म्यूथाई)
गूंजा वर्मा – स्वर्ण पदक
जयश्री निर्मलकर – सिल्वर पदक
