छत्तीसगढ़ मिस एवं मिसेज प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी जानिए
रायपुर/अमुल्य भारत/ अशोक अग्रवाल/छत्तीसगढ़ में मिस एवं मिसेज छत्तीसगढ़ फैशन शो दिनांक 16 से 18 तारीख तक जेके फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया तकरीबन 40 लोगो ने विभन्न स्थानों से रायपुर में होटल ट्राइटन में आए एवं विभिन्न आयु वर्ग के माध्यम से भाग लिया
जिसमे मिस छत्तीसगढ़ की यशस्विनी रेड्डी पिता के सुधाकर रेड्डी जो की मैत्रिनगर वार्ड 27 की रहने वाली बच्ची ने पहला स्थान प्राप्त किया एवम मिसेज छत्तीसगढ़ में श्रीमती प्रियंका कुशवाहा जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह बाकी लोगो ने अलग अलग प्रतिस्पर्धा में अनेकों इनाम जीते
इस कार्यक्रम की मुख्य संचालक श्रीमती जय रेड्डी जो की जे के फाउंडेशन संस्था के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया और काफी मेहनत से बच्चो और बड़ो को काफी हौसला बढ़ाया जिससे सभी भाग लेने वाले खुश नगर आए
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुमकुम भाग्या फेम लीना लुमानी अभिनेत्री एवम मिस प्रियंका (ब्रांड एम्बेसडर इंटरनेशनल )